WWE में दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का बहुत बड़ा नाम हैं। कई सालों से जॉन सीना ने रेसलिंग में जो कर दिखाया वो शायद ही अब कोई कर पाए। जॉन सीना पिछले कुछ समय से WWE में पार्ट टाइमर का रोल निभा रहे हैं। जॉन सीना का पूरा फोकस इस समय हॉलीवुड में है लेकिन वो WWE के बड़े इवेंट्स में नजर आते रहते हैं। WWE में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसलर्स की लिस्ट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बाद जॉन सीना का नंबर आता है। पार्ट टाइमर की भूमिका में भी सीना बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबे द ग्रेट खली, WWE में रोमन रेंस के पास इतिहास रचने का मौका, ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए लुक ने मचाया धमाल
WWE दिग्गज जॉन सीना की कमाई
विंस मैकमैहन की कंपनी को नया मुकाम दिलाने में जॉन सीना का बहुत बड़ा रोल रहा। फेस के रूप में कंपनी को हमेशा उन्होंने फायदा पहुंचाया। विंस को भी ये पता है कि सीना ने उनके लिए क्या किया। जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। आज भी सीना रिंग में आते हैं तो फैंस अपनी जगह से खड़े हो जाते हैं।
जॉन सीना की नेट वर्थ की बात करें तो ये बहुत ही जबरदस्त है। हॉलीवुड से भी इस समय सीना बहुत कमाई कर रहे हैं। 43 साल की उम्र में जॉन सीना की नेट वर्थ 60 मिलियन डॉलर (लगभग 5 अरब) है। WWE से भी जॉन सीना बहुत ज्यादा कमाते हैं। WWE में उनकी सैलरी 10 मिलियन डॉलर (लगभग 74 लाख) है।
यह भी पढ़ें: WWE की 3 महिला रेसलर्स जो अपने पिता की सफलता से आगे जा सकीं और 2 जो ऐसा नहीं कर सकीं
सीना की ब्रांड वैल्यू भी बहुत अच्छी है और यहां से भी वो काफी कमाई करते हैं। WWE मर्चेंडाइज द्व सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसलर्स की लिस्ट में सीना टॉप पर आते हैं और शायद ही उनसे आगे कभी कोई निकल पाएगा। जॉन सीना पिछले एक साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आए। पिछले साल उन्हें द फीन्ड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। WWE का अगला बड़ा पीपीवी SummerSlam 2021 होगा और इसमें सीना नजर आ सकते हैं।
नोट: यह जानकारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, स्पोर्ट्सकीड़ा वास्तविकता की पुष्टि नहीं करता है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!