WWE में John Cena ने की सारी हदें पार, बच्चे को अपशब्द कहकर तोड़ा दिल, सुनकर मायूस हो गया चेहरा

WWE
जॉन सीना ने रेड ब्रांड में की एंट्री (Photo: WWE.com & X/@SKWrestling_)

John Cena Insults Children: WWE Raw में इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) आए। Elimination Chamber में कोडी रोड्स के खिलाफ हील टर्न के बाद से पहली बार उनकी एंट्री हुई। एकदम गंभीर अवस्था में उन्होंने फैंस के ऊपर कड़े आरोप लगाए। कई लोगों का तो दिल भी टूट गया। सीना ने कहा कि फैंस की वजह से ही उन्होंने हील टर्न लिया। एरीना में मौजूद एक बच्चे को भी उन्होंने कुछ अपशब्द कहे, जिसके बाद वो काफी परेशान दिखा।

Ad

जॉन सीना ने कुछ हफ्ते पहले हुए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस चैंबर मैच जीता। इसके बाद कोडी रोड्स रिंग में आए। द रॉक ने भी एंट्री की। रॉक के इशारे पर कोडी को सीना ने लो-ब्लो लगा दिया। सीना ने 21 साल बाद हील टर्न लिया। ये देखकर सभी चौंक गए। सीना ने घड़ी और चैंपियनशिप बेल्ट से भी रोड्स पर हमला किया। रॉक ने भी मौके का फायदा उठाकर बेल्ट से रोड्स की हालत खराब की।

Raw में जॉन सीना ने इस हफ्ते धमाकेदार प्रोमो देकर सारी हदें पार कीं। उन्होंने अपने हील टर्न की वजह बताई। ज्यादातर उन्होंने अपने निशाने में फैंस को ही लिया। कई लोग तो उनकी बातें सुनकर हैरान रह गए थे। एरीना में एक बच्चा भी मौजूद था, जिसने सीना के जैसे ही कपड़े पहने थे। दिग्गज ने उसकी तरफ इशारा करते हुए कहा,

आप में से हर एक, यहां तक कि वह छोटा बच्चा भी बेकार है।
Ad

WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना का होगा बड़ा मुकाबला

जॉन सीना की बात को सुनकर छोटे बच्चे का चेहरा उतर गया था और उसका दिल भी टूट गया। शायद इस मासूम फैन को ये नहीं पता था कि सीना अब खतरनाक हील बन चुके हैं और वो आगे किसी से प्यार नहीं करने वाले हैं। WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मुकाबले में बहुत मजा आने आएगा। सीना 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने का सपना देख रहे हैं। रोड्स कह चुके हैं कि वो मेनिया में दिग्गज की हालत खराब करने वाले हैं। सीना और कोडी का आमना-सामना अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में भी होगा। वहां पर बवाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications