John Cena Makes Massive Announcement: WWE Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जॉन सीना (John Cena) इस शो में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की पूरी उम्मीद है। आठ साल बाद दोनों के बीच WWE रिंग में मैच होने वाला है। अभी तक रिंग में ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है। वो सीना को हराकर अपने करियर में 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा कर चुके हैं। खैर अब सीना ने एक बड़ी घोषणा की है।
Backlash 2025 में खतरनाक टक्कर से पहले जॉन सीना ने एक्स पर अपनी सीरीज पीसमेकर के नए सीजन को लेकर बड़ी घोषणा की। सीना ने खुलासा किया कि शो का ट्रेलर कल रिलीज होगा। सीना के अनुसार,
पीसमेकर का ट्रेलर कल रिलीज होगा।
WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया था। हाल ही में Kliq This पॉडकास्ट पर दिग्ग केविन नैश ने सीना के हील रन पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था,
मैंने पहले ही कहा था कि जॉन सीना के इस बदलाव की एक समाप्ति तारीख है। इस वजह से मुझे लगता है कि इससे बहुत कुछ बदल जाएगा। जॉन सीना खड़े रहकर कहते हैं कि तुम मेरे साल 27 और बार खेल सकते हो और फिर सब खत्म हो जाएगा। इसमें वैसा अहसास नहीं होता है।
WWE Backlash 2025 में किसकी होगी जीत?
Backlash 2025 में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच जबरदस्त मैच की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में रिकिशी ने Off The Top पॉडकास्ट पर सीना और ऑर्टन के बीच होने वाले मैच के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा,
मैं जॉन सीना के साथ जाऊंगा क्योंकि हम सभी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने सोचा था कि कोडी रोड्स फ्यूचर हैं। कोडी रोड्स वो इंसान हैं, वो काफी यंग है। हम सोच रहे थे कि वो दाईं और जाएंगे लेकिन वो बाईं तरफ चले गए। ये प्रोफेशनल रेसलिंग के बारे में बहुत सही बात है। जॉन सीना को ऑर्टन के खिलाफ देखना बहुत सही है। ये एक बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है।