WWE सुपरस्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जॉन सीना की काफी लंबे समय से शे शारियटज़देह गर्लफ्रैंड रही है। लेकिन अब अच्छी बात ये है कि जॉन सीना ने उनके साथ शादी कर ली है। जॉन सीना के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है। PWInsider की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका ड्राफ्ट 2020 के दौरान ब्रांड बदलकर WWE ने बहुत बड़ी गलती कीमंगलवार को टेम्पा में इस सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस सेरेमनी में परिवार, दोस्त और WWE टैलेंट्स की मौजूदगी रही थी। पिछले साल मार्च से जॉन सीना और शे शारियटज़देह साथ में थे। इस साल की शुरुआत में ये भी खबर आई थी कि दोनों ने एंगेजमेंट कर ली है।जॉन सीना की हुई शादीरेसलमेनिया 36 में जॉन सीना अंतिम बार WWE टीवी पर नजर आए थे। फायर फ्लाई फनहाउस मैच जॉन सीना का द फीन्ड के साथ हुआ था। ये बहुत ही शानदार मैच हुआ था। हालांकि इस मैच में द फीन्ड की जीत हुई थी। WWE में वैसे भी जॉन सीना अब पार्ट टाइमर की भूमिका में है। लेकिन वो अब हॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। कई शानदार मूवीज वो दे चुके हैं।जॉन सीना और शे शारियटज़देह का मैरिज सर्टिफिकेट भी अब सभी के सामने आ गया है।जॉन सीना और शे शारियटज़देह एक दूसरे को मार्च 2019 से डेट कर रहे थे। कनाडा में एक मूवी के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई थी। जॉन सीना का इससे पहले 6 साल तक निकी बैला के साथ रिलेशन रहा था। अप्रैल 2018 में इन दोनों का रिलेशन खत्म हो गया था। सभी को लगा था कि ये दोनों शादी भी करेंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में जॉन सीना ने कहा था कि वो अपने इस रिलेशन से काफी खुश है।खैर फिलहाल फैंस के लिए ये अच्छी खबर है कि जॉन सीना ने शादी कर ली है। जॉन सीना फिलहाल अभी WWE में अब कदम नहीं रखेंगे। फैंस की एरीना में वापसी के बाद ही वो इस बारे में कुछ सोच पाएंगे। हालांकि जॉन सीना के पास हॉलीवुड के बहुत प्रोजेक्ट है। और फिलहाल उनके पास टाइम की भी काफी कमी होगी। तो शायद अगले साल ही वो अब WWE रिंग में नजर आएंगे। जॉन सीना की इस खुशी में शामिल फैंस ने भी सोशल मीडिया में बधाई दी।Congratulations @JohnCena Have a happy married life ahead pic.twitter.com/JMZRW6Gnvh— Tom (@baskartom) October 15, 2020(बधाई जॉन सीना।)Congratulations moot!!! Happy Married life~ @JohnCena 🥰🥰— ᴮᴱ✜𝑅⁷ (@ParkRashii__) October 15, 2020(बधाई। शादीशुदा ज़िन्दगी की शुभकामनाएं)oomf got married! congrats @JohnCena 💜 https://t.co/kvLBbksUMk— ᴮᴱgabi⁷ (@okaytaegi) October 15, 2020(जॉन सीना को बधाई।)@JohnCena Congratulations on getting married!!!! Cool!!— ᴮᴱOdette Roulette⁷ 💗💛💙 🐳 (@odetteroulette) October 15, 2020(जॉन सीना को शादी के लिए बधाई।)Congratulations @JohnCena JiI wish you a happy married life.Best wishes on this wonderful journey, as you build your new lives together."🎉🎉🎉🎉🎉🎆🎆🎆🎇🎇🎇🎇🎇 pic.twitter.com/No8faIxwz8— धर्म (@RGDharm) October 15, 2020(बधाई ज़ॉन सीना। मेरी तरफ से शुभकामनाएं।)Congratulations to @JohnCena to getting married— Tony D (@TonyD83963163) October 15, 2020(शादी के लिए जॉन सीना को बधाई।)@JohnCena OOMF IS NEWLY MARRIED IM SO HAPPY AWWW CONGRATULATIONS— ⁷𖧵☾ ᴮᴱ☻︎ 𝚔𝚊𝚝𝚢 (@hobeesting) October 15, 2020(जॉन सीना की शादी से बहुत खुश हूं। बधाई।)Congrats to oomf on getting married 🥳🥳 I love you so much @JohnCena, my idol since forever. Wishing you a lifetime of health and happiness. ❤️ pic.twitter.com/BU5fEY0TVG— frandemic (@beckysbalboa) October 15, 2020(शादी के लिए बदाई। बहुत-बहुत प्यार।)Happy married life @JohnCena— 🇨🇦 Joba of Ibadan🇳🇬💡 (@iamJohnJoba) October 15, 2020(शादीशुदा जिंदगी के लिए बहुत बहुत बधाई जॉन सीना।)@JohnCena Oomf got married!✨ Best wishes for both of you 💜💜— ᴠᴏᴏ⁷ 📌 (@ascoopofsuga) October 15, 2020(दोनों को शादी के लिए शुभकामनाएं।)ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब जॉन सीना ने WWE में अपने दुश्मनों की जमकर तारीफ की