WWE दिग्गज के सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं John Cena, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

john cena may break ric flair record
जॉन सीना रिटायर होने से पहले रच सकते हैं इतिहास

John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में एक हैं और अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। प्रो रेसलिंग में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में वो रिक फ्लेयर (Ric Flair) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि रिटायर होने से पहले John Cena अपना 17वां वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बढ़ती उम्र के साथ जॉन सीना रेसलिंग से रिटायरमेंट के करीब आते जा रहे हैं क्योंकि हॉलीवुड के व्यस्त शेड्यूल के कारण उनके लिए नियमित रूप से मैच लड़ पाना संभव नहीं है। हाल ही में फैंस ने BWE से पूछा कि क्या जॉन 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:

"ये सब जॉन सीना पर निर्भर करता है।"

आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 से ठीक पहले जॉन सीना ने वापसी की थी और साल के सबसे बड़े शो में उनकी भिड़ंत तत्कालीन WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी से हुई। दुर्भाग्यवश वो थ्योरी को हराकर यूएस चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे।

WWE में John Cena ने पिछले 2 महीनों में क्या किया?

SummerSlam 2023 के बाद ऐलान किया गया था कि John Cena वापसी करने वाले हैं और SmackDown के 8 एपिसोड्स में अपीयरेंस देंगे। कंपनी ने अभी तक उनका काफी अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया है क्योंकि आते ही उन्हें द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल कर दिया गया था।

इस दौरान उन्होंने वापसी के बाद Fastlane 2023 में पहला मैच लड़ा, जहां उन्होंने एलए नाइट के साथ टीम बनाकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ की जोड़ी को मात दी थी। इसके अलावा उन्होंने NXT में भी अपीयरेंस दिया, जहां उन्होंने कार्मेलो हेज को मजबूत दिखाने में मदद की और बैकस्टेज युवाओं को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन भी दिया था

उन्होंने एलए नाइट को भी एक बड़े सुपरस्टार के रूप में दिखाने में मदद की है। जॉन मौजूदा समय में भी द ब्लडलाइन के दुश्मन बने हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ का सिंगल्स मैच में सामना कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now