John Cena की अगली बड़ी फिल्म का हुआ ऐलान, पूर्व WWE चैंपियन का एक्शन मूवी में दिखेगा जलवा

WWE, John Cena,
पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना बड़े हॉलीवुड स्टार बन चुके हैं (Photo: WWE.com)

John Cena Next Movie Project Announced Ahead WWE Return: जॉन सीना (John Cena) ने इस साल WWE Money in the Bank 2024 में चौंकाने वाली वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने रिटायर होने का ऐलान करते हुए फैंस को झटका दिया था। बता दें, साल 2025 सीना का रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। जॉन के रेसलर के रूप में आखिरी रन से पहले उनकी अगली फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और वो एक्शन फिल्म में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। Deadline ने बताया कि 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन 'Matchbox' नाम के फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं।

यह फिल्म आइकॉनिक्स टॉय कार ब्रांड पर आधारित होने वाली है। बता दें, Matchbox Cars की 1953 में जैक ओडेल द्वारा स्थापना की गई थी। हालांकि, अभी इस चीज़ का खुलासा नहीं हो पाया है कि जॉन सीना का इस फिल्म में रोल क्या होने वाला है। सैम हरग्रेव जो कि क्रिस हेम्सवर्थ के Extraction मूवी के डायरेक्टर थे, वो इस फिल्म के भी डायरेक्टर होने वाले हैं। इस लाइव एक्शन फिल्म का निर्माण अम्ब्रेला ऑफ मेटल फिल्म्स, एप्पल और स्काईडांस द्वारा होने वाला है।

रेसलिंग दिग्गज WWE में जॉन सीना का पूर्व चैंपियन के साथ मैच देखना चाहते हैं

रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने WrestleVotes के साथ हालिया Q&A सेशन के दौरान अगले साल होने वाले जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने सीना का ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ रीमैच कराने की इच्छा जाहिर की। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 39 में हुआ यूएस चैंपियनशिप मैच उम्मीदों पर खरा उतर नहीं पाया था। बिल ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"यह सुनने में अजीब लग सकता है। उनका ऑस्टिन थ्योरी के साथ काफी बेकार मैच देखने को मिला था। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी मौजूदा समय में बेहतर रिंग परफॉर्मर बन चुके हैं। मैं थ्योरी को सीना को यह कहते हुए देखना चाहता हूं कि उन दोनों के बीच हुआ पिछला मैच काफी साधारण था और यह WWE में हुए सबसे बेकार मैचों में से एक था। इसके बाद उन्हें रीमैच की मांग कर देनी चाहिए।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now