16 बार के WWE चैंपियन रहे जॉन सीना को रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। जॉन सीना की फैन फॉलोविंग भी काफी शानदार रही है। WWE रोस्टर में जॉन सीना के फैंस का उनके लिए हमेशा से मिक्सड रिएक्शन रहा है। जब भी जॉन सीना ने एरीना में एंट्री की है तो हमेशा फैंस दो विभागों में बंट जाते हैं। अगर जॉन सीना को कोई सुझाव भी देता है तो वो अलग होता है। 15 साल से ज्यादा जॉन सीना को WWE में हो गया है। आजतक उनके साथ यही हुआ है। हालांकि वो कंपनी के सबसे बड़े फेस सुपरस्टार रहे हैं। जॉन सीना को चीयर करने वाले फैंस हमेशा ज्यादा रहे हैं।Hometown battles, invading homes and slapping dads, being tossed in the Long Island Sound, cage matches, Last Man Standing matches, TLC matches, characters that were polar opposites. Men behind the characters that had the same goal. Now on ⁦@WWENetwork⁩ The Champ is HeRe pic.twitter.com/8Ga8Bh57q5— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) September 20, 2020ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं, लेकिन उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गयाजॉन सीना ने कही बड़ी बातWWE नेटवर्क पर हाल ही में WWE अनटोल्ड स्पेशल में जॉन सीना और ऐज ने साल 2006 में अपनी दुश्मनी को लेकर बात की। इन दोनों दिग्गजों की ये ऐतिहासक राइवलरी रही है। जॉन सीना ने यहां पर फैंस द्वारा पॉजिटिव और निगेटिव रिएक्शन मिलने को लेकर भी बात की। जॉन सीना ने कहा कि चाहे रिएक्शन पॉजिटिव और निगेटिव हो लेकिन परफॉर्मर को ऐसे रिएक्शन के बाद ऐसा लगता है कि उनका किरदार बहुत बड़ा है। जॉन सीना ने कहा,जब भी मैं आता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे तोप की तरह शूट कर दिया जाएगा। क्योंकि मैं इसके लिए तैयार हूं। अगर कोई मुझे पॉजिटिव और निगेटिव बोलता है तो इसके लिए मैं तैयार रहता हूं। मेरी योजना ये रहती है कि आप हल्ला करते रहो क्योंकि एक परफॉर्मस के हिसाब से मैंं अपने आप को इसके बाद काफी ऊंचा समझता हूं। इससे फिर फर्क नहीं पड़ता है कि रिएक्शन कैसा था। जो निगेटिव रिएक्शन देते हैं मैं इसका मजा लेता हूं। और जब पॉजिटिव रिएक्शन आता है तो मुझे आगे बढ़ने की क्षमता मिलती है। लेकिन ये सब आपके ऊपर होता है। जो भी हो लेकिन हर समय फिलिंग अच्छी आती है।जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। सीना को हमेशा फैंस ने मिक्सड रिएक्शन दिया है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को भी फैंस द्वारा मिक्सड रिएक्शन मिलता है। लेकिन एक चीज अच्छी है कि इन सुपरस्टार्स का कद बहुत ऊंचा इसके बाद हो जाता है। इस लिस्ट में हाल के समय में रोमन रेंस शामिल हैं।Experience @EdgeRatedR and @JohnCena's legendary 2006 rivalry like never before in 𝗪𝗪𝗘 𝗨𝗻𝘁𝗼𝗹𝗱: 𝗧𝗵𝗲 𝗖𝗵𝗮𝗺𝗽 𝗶𝘀 𝗛𝗲𝗥𝗲, available NOW on WWE Network. pic.twitter.com/ihr3zP8Jrx— WWE Network (@WWENetwork) September 20, 2020ये भी पढ़ें:- WWE के तीन सबसे बड़े पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया