इस हफ्ते द शील्ड के दो पूर्व सदस्यों की खबरों ने रैसलिंग फैंस के बीच खूब सारी सुर्खियां बटोरीं। सैथ रॉलिंस ने रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया और कुछ घंटों बाद ही खबर सामने आई कि डीन एम्ब्रोज़ ने WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया है।
डीन एम्ब्रोज़ द्वारा WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाने की खबर के बार जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर एक अजीबोगरीब फोटो पोस्ट की। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना के फैंस को पता है कि वो इंस्टाग्राम पर अगल-अलग तरह फोटो पोस्ट करते हैं, जिनका मतलब समझ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। द लीडर ऑफ सीनेशन ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें John Moxley लिखा हुआ था।
आप सोच रहे होंगे कि जॉन मॉक्सली का डीन एम्ब्रोज़ से क्या लेना-देना। दरअसल डीन एम्ब्रोज़ का 2004 से लेकर 2011 तक रिंग नाम जॉन मॉक्सली ही था। इंडिपेंडेंट रैसलिंग कंपनियों के लिए काम करने वाले डीन पहले इसी नाम का इस्तेमाल किया करते थे। इस नाम के साथ डीन ने फुल इम्पैक्ट प्रो, कॉम्बैट जोन रैसलिंग, ड्रेगन गेट यूएसए जैसी छोटी रैसलिंग कंपनियों में काम किया है। वैसे डीन एम्ब्रोज़ का असली नाम जॉनाथन डेविड गुड है।
आपको बता दें कि इस हफ्ते WWE ने स्मैकडाउन लाइव से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि डीन एम्ब्रोज़ ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से मना कर दिया है और वो WWE छोड़कर जाएंगे। माना जा रहा है डीन एम्ब्रोज़ का करार रैसलमेनिया 35 तक का है। ऐसे में डीन रैसलमेनिया 35 के बाद कंपनी से किनारा कर लेंगे।
रिपोर्ट सामने आई थी कि WWE ने डीन एम्ब्रोज़ को 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट और हर साल 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि की पेशकश की, लेकिन डीन ने इस कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था। अब आने वाले महीनों में ही कंफर्म हो पाएगा कि डीन कंपनी के साथ रहते हैं या नहीं।
Get WWE News in Hindi here
Published 31 Jan 2019, 12:58 IST