जॉन सीना डब्लू डब्लू ई (WWE) के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कई सालों तक WWE को अपने दम पर चलाया है। फिलहाल वह WWE से बाहर है और हॉलीवुड में काम कर रहे हैं। वह समरस्लैम के आसपास WWE में वापसी कर सकते हैं।जॉन सीना हमेशा ही अपने इंस्टाग्राम पर अजीब-अजीब फ़ोटो डालते रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने विराट कोहली की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर डाली थी जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।जॉन सीना की तस्वीरों का अर्थ निकालना काफी ज्यादा कठीन है। वह अपनी इंस्टा पोस्ट में ज्यादातर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और बिग ई से जुड़ी फ़ोटो डालते रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही सीना ने एक भारतीय अभिनेत्री से जुड़़ी बहुत ही मजाकिया फ़ोटो डाली।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक खास फोटो डालकर फैंस को चौंकाय View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Jul 12, 2019 at 2:17am PDTजॉन सीना को मिम्स जैसी फ़ोटो डालने के लिए जाना जाता है और उन्होंने अब भारतीय एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की अजीब-सी फ़ोटो डाली। दरअसल शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने कुछ समय पहले WWE इंडिया के एक एपिसोड में WWE से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे।इस दौरान उन्होंने बताया था कि जॉन सीना उनके सबसे पसंदीदा सुपरस्टार है, इसके अलावा उन्होंने सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस भी पसंद है। बाद में जॉन सीना ने भी वियान को एक वीडियो के जरिए शुभकामनाएं दी। जॉन सीना ने शिल्पा शेट्टी की एक फ़ोटो को स्टोन कोल्ड की तस्वीर पर फोटोशॉप कराकर डाली है, इससे साफ होता है कि यह उनके बेटे वियान के लिए थी। जॉन सीना की इस फोटो पर 40 मिनट में 40 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स और 1,300 से ज्यादा कमेंट आ चुके थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।