WWE दिग्गज जॉन सीना ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की

Enter caption

WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) जब जो भी करते हैं वो हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर पर भी जॉन सीना काफी एक्टिव रहते हैं। दुनिया में जो भी होता है उसकी तस्वीर वो इंस्टाग्राम पर डालते हैं। हालांकि जॉन सीना कभी कैप्शन नहीं डालते हैं इस वजह से वो चर्चा का ज्यादा विषय बन जाता है। हाल ही में जॉन सीना ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। जॉन सीना ने बिना कैप्शन के इस फोटो को शेयर किया था। अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव है इसलिए ये तस्वीर जॉन सीना ने डाली थी। इस बार जॉन सीना ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनकी एक्सट्रीम रूल्स में जीत लगभग तय है

जॉन सीना ने डाली ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर

WWE दिग्गज हमेशा से भारत के सेलिब्रेटीज से प्रभावित रहते हैं। जॉन सीना ने ऐश्वर्या की शानदार तस्वीर पोस्ट इस बार की है। इस तस्वीर में काफी सुंदर ऐश्वर्या लग रही है। दरअसल जॉन सीना ऐश्वर्या की फोटो शेयर करने का एक बड़ा कारण इस समय ये है कि ऐश्वर्या कोरोना पॉजिटिव है। और उन्हें कुछ दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिटक कराया गया है। इससे पहले खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद दोनों को मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

बच्चन परिवार इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनकी सलामती के लिए पूरी दुनिया दुआ मांग रही है। जॉन सीना ने भी अपने अंदाज में फोटो शेयर कर जल्द सही होने की उम्मीद जताई है।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज जो एक्सट्रीम रूल्स 2020 में हो सकती हैं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment