Create

WWE Extreme Rules 2020: 3 सुपरस्टार्स जिनकी जीत लगभग तय है

निकी क्रॉस, बेली और साशा बैंक्स
निकी क्रॉस, बेली और साशा बैंक्स

डब्लू डब्लू ई (WWE) एक समय से गुजर रही है जब कंपनी के अधिकतर सुपरस्टार्स या तो चोटिल हैं या COVID-19 के कारण ब्रेक ले चुके हैं। इसी का नतीजा है कि WWE एक्सट्रीम रूल्स 2020 के मैच कार्ड में काफी कम बड़े सुपरस्टार्स भाग ले रहे हैं।

इसके बावजूद विंस मैकमैहन और उनकी टीम ने एक दिलचस्प कार्ड तैयार किया है जहाँ फैंस को काफी धमाकेदार मुकाबले देखने की उम्मीद होगी। दूसरी ओर समरस्लैम 2020 को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनकी एक्सट्रीम रूल्स में जीत लगभग तय है।

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स 2020 से पहले सभी मैचों की भविष्यवाणी

असुका को WWE रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करना है

असुका vs साशा बैंक्स
असुका vs साशा बैंक्स

WWE एक्सट्रीम रूल्स 2020 में असुका को साशा बैंक्स (Sasha Banks) के खिलाफ अपना रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। हालांकि जिस तरह का पुश फिलहाल साशा को मिल रहा है उसे देख उनके चैंपियन बनने की कुछ संभावनाएं जरूर होंगी।

लेकिन ये भी तय है कि 'द बॉस' को अंत में बेली को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करना ही है और ये बड़ा मुकाबला समरस्लैम में हो सकता है। साथ ही साशा मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन भी हैं और उन्हें पहले ही शानदार मोमेंटम प्राप्त है और इस मोमेंटम जो जारी रखने के लिए उन्हें इस जीत की फिलहाल कोई खास जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स के मैचों में लगाए गए सबसे खतरनाक मूव्स

अपोलो क्रूज़ को WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल डिफेंड करना है

MVP vs अपोलो क्रूज़
MVP vs अपोलो क्रूज़

अपोलो क्रूज़ पिछले करीब 2 महीनों से WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने हुए हैं। अब एक्सट्रीम रूल्स में उन्हें बॉबी लैश्ले के मैनेजर MVP के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना होगा।

चूंकि MVP, लैश्ले के मैनेजर हैं इसलिए लैश्ले द्वारा इस मैच में दखल देने की संभावनाएं अत्यधिक हैं। एक तरफ ना तो MVP को इस टाइटल की कोई जरूरत है और साथ ही लैश्ले इस मैच में दखल देकर क्रूज़ को समरस्लैम में उनके टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स इतिहास के 5 सबसे यादगार मैच

हार से बेली को बहुत नुकसान होगा

बेली
बेली

हालिया स्मैकडाउन में हुए फेटल-4-वे मैच में निकी क्रॉस ने एलेक्सा ब्लिस, डैना ब्रूक और लेसी इवांस को हराकर बेली के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था। एक तरफ लगातार खबरें बनती रहीं है कि ब्लिस और क्रॉस जल्द ही अलग होकर सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत कर सकती हैं।

वहीं बेली के टाइटल ड्रॉप करने का कोई ठोस कारण फिलहाल नजर नहीं आता। अगर बेली को हार मिलती हैं तो इसका सीधा प्रभाव समरस्लैम में होने वाले मैच पर पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment