WWE Extreme Rules के मुकाबलों में लगाए गए सबसे खतरनाक मूव्स

डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़

साल 2020 में डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बारहवें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें एक तरफ WWE के कई टाइटल दांव पर लगे होंगे, वहीं दूसरी ओर आँख के बदले आँख और वायट स्वाम्प फाइट जैसे मुकाबले भी लड़े जाएंगे।

जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि पिछले 12 सालों से WWE इस इवेंट का लगातार आयोजन करता आ रहा है। इस बीच इस पीपीवी के इतिहास में ऐसे कई यादगार मोमेंट्स भी देखे गए हैं जिन्हें शायद आने वाले कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स इतिहास के 5 सबसे यादगार मैच

WWE एक्सट्रीम रूल्स 2019 में शेन मैकमैहन की छलांग

youtube-cover

WWE एक्सट्रीम रूल्स 2019 का एक यादगार लम्हा ये रहा कि इसी इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और अंडरटेकर (Undertaker) ने एक टीम के रूप में मैच लड़ा था। जिनका सामना शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की टीम से हुआ।

इस मैच में एक ऐसा भी लम्हा आया जब शेन ने टॉप रोप पर खड़े होकर एनाउंस टेबल पर लेटे अंडरटेकर के ऊपर छलांग लगा दी थी। हालांकि मैच में रोमन और अंडरटेकर की टीम को जीत मिली लेकिन शेन के जम्प को देख फैंस की आँखें फटी की फटी रह गईं थी।

जैफ हार्डी का यादगार ट्विस्ट ऑफ फेट

youtube-cover

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के सबसे पहले संस्करण यानी 2009 में हुए इवेंट को यादगार बनाने में जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और ऐज ने अहम भूमिका निभाई थी।

एक्सट्रीम रूल्स 2009 के मेन इवेंट में ऐज अपने WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए थे। इस मैच के दौरान दोनों सुपरस्टार्स अलग-अलग लैडर्स पर खड़े हुए थे। जैसे ही ऐज स्पीयर लगाने के लिए आगे आए तभी हार्डी ने ऐज के मूव को ट्विस्ट ऑफ फेट में बदल दिया था।

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स के 3 सबसे शानदार मेन इवेंट मैच

WWE एक्सट्रीम रूल्स 2015 में डीन एम्ब्रोज़ की कमर टूटते-टूटे बची

youtube-cover

WWE एक्सट्रीम रूल्स 2015 में डीन एम्ब्रोज़ और ल्यूक हार्पर के बीच शिकागो स्ट्रीट फाइट हुई थी, जो 56 मिनट से भी अधिक समय तक जारी रही। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बैकस्टेज और यहाँ तक कि एरीना के बाहर भी फाइट जारी रही थी और 56 मिनटों के दौरान रिंग में 2 मैच पूरे हो चुके थे।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स इन चीजों से बच्चों की तरह डरने लगते हैं

उसके बाद कहीं जाकर एम्ब्रोज़ और हार्पर रिंग में अपने मैच को पूरा करने रिंग में वापस आए। चूंकि ये एक नो-डिसक्वालिफ़िकेशन मैच था इसलिए सुपरस्टार्स हथियार का प्रयोग कर सकते थे।

इसी मैच के दौरान हार्पर ने इस तरह सुपलेक्स लगाया था कि एम्ब्रोज़ की कमर सीधी चेयर के टॉप रेल वाले हिस्से से जा टकराई। इसका प्रभाव इतना था कि एम्ब्रोज़ काफी देर तक दर्द से कराहते नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications