कुछ लोग डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स को प्रोफेशनल रेसलर्स मानते हैं, कुछ सेलिब्रिटी मानते हैं तो कोई कुछ और मानता है लेकिन अंततः वो किसी दूसरे मनुष्य की ही भांति तो जीवन व्यतीत करते हैं। वो बीमार भी होते हैं, उन्हें दर्द भी होता है और ऐसी भी कई चीजें हैं जिनसे WWE सुपरस्टार्स को डर भी लगता है।
ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स
आप विश्वास नहीं कर पाएंगे कि अंडरटेकर (Undertaker) जैसे लैजेंड सुपरस्टार को खीरों से डर लगता है। इस आर्टिकल में हम कुछ WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं और उन्हें किन चीजों से डर लगता है।
WWE में चैंपियन रही हैं साशा बैंक्स
साशा बैंक्स (Sasha Banks) WWE में कई बार की चैंपियन रही हैं। साशा खुद कह चुकी हैं कि उन्हें रात में डरावनी फिल्में देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। कोई डरावनी फिल्म देखने के बाद साशा अपने घर से बाहर जाने में भी डरती हैं।
हीथ स्लेटर
हीथ स्लेटर खुद कह चुके हैं कि, "सच कहूँ तो मुझे हजारों फैंस के सामने रिंग में जाने से बहुत डर लगता है। जब भी मैं WWE रिंग में जाता हूँ तो ऊपर से खुद को अच्छा-अच्छा दिखाने की कोशिश करता हूँ लेकिन भीतर से मुझे बहुत डर लग रहा होता है।"
कार्ल एंडरसन
कार्ल एंडरसन को अप्रैल 2020 में WWE से रिलीज़ कर दिया गया था। 2 बार के रॉ टैग टीम चैंपियन WWE.com के जरिए बता चुके हैं कि उन्हें एलीवेटर में जाने से बहुत डर लगता है। उनके साथी ल्यूक गैलोज़ अक्सर एंडरसन के इस डर से मजे लेते रहते हैं।
राइनो
राइनो एक तगड़े रेसलर हैं और WWE में पूर्व चैंपियन भी रह चुके हैं लेकिन वो खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कुबूल कर चुके हैं कि, "जब भी मैं चूहों को देखता हूँ तो किसी लड़की की तरह चिल्लाने और कूदने लगता हूँ।"
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स