WrestleMania में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच को लेकर बोले जॉन सीना, रिंग में लौटने को बेताब

Ankit
जॉन सीना
जॉन सीना

कुछ समय पहले रैंडी ऑर्टन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना को रैसलमेनिया 36 के लिए चैलेंज किया था। ऑर्टन और सीना की दुश्मनी WWE में काफी चर्चित है और अब पूर्व चैंपियन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिए

Sports Illustrated से बात करते हुए सीना ने खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता था कि रैंडी ऑर्टन ने उन्हें चैलेंज किया है। लेकिन अब वो WWE के रिंग में लौटने के लिए काफी बेताब है।

मुझे इसके बारे में नहीं पता था और ना मैं कभी मैच बनाता हूं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे WWE में परफॉर्म करने का मौका मिलता है। मैं जब जब इससे दूरे होता हूं मुझे ज्यादा याद आती है। मैं अब रिंग में लौटने के लिए बेताब हूं।

रैसलमेनिया 36 फ्लोरिडा में 5 अप्रैल 2020 को होने वाली है। जॉन सीना ने अपने फैंस को बताया कि वो साल के सबसे बड़े शो का हिस्सा जरुर होंगे।

बात अगर रेसलमेनिया की हो तो साफ कर दूं कि मैंने इस शो को कभी नहीं छोड़ा है। रेसलमेनिया की मेरी पहली दस्तक से लेकर मैं अभी तक इसका हिस्सा हूं और मेरा प्लान है कि लंबे समय तक आता रहूं।

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना WWE के सबसे सुपरस्टार्स की लिस्ट में आते हैं। दोनों ने कंपनी को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की है। कई पीपीवी में भी दोनों दिग्गज लड़ भी चुके हैं । आखिरी बार इन दोनों का मुकाबला रॉयल रंबल 2014 में हुआ था। जिसमें रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। खैर, अब देखना होगा कि क्या विंस मैकमैहन इस मैच को बुक करते हैं या फिर कुछ जॉन सीना के लिए प्लान किया जाता है।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं