John Cena Status Before Elimination Chamber: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को 2025 के मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा। अब जॉन के अगले मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। जॉन ने रंबल मुकाबले में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वो Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि, इसके पहले जॉन की WWE टीवी पर अपीयरेंस पर बुरी खबर आई है।
PWInsider ने शॉकिंग खुलासा करते हुए जॉन सीना को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और यह फैंस को निराश कर सकती है। बता दें कि जॉन अपनी फिल्म Matchbox की शूटिंग जारी रखने के लिए दोबारा बुडापेस्ट, हंगरी पहुंच चुके हैं। इसी वजह से आने वाले कुछ हफ्तों में उनकी अपीयरेंस देखने को नहीं मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार वो सीधा ही 1 मार्च 2025 को होने वाले Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। इसके पहले उनका जलवा फैंस मिस करेंगे।
जॉन सीना ने WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में एंट्री की थी और Royal Rumble मैच में एंट्री को ऑफिशियल किया था। जॉन इवेंट के बिल्डअप के दौरान पूरी तरह से एक्शन से दूर थे और उन्होंने सीधा Royal Rumble मैच के दौरान ही वापसी की। इस मैच में वो जीत के बहुत करीब थे लेकिन अंत में जे उसो ने उन्हें बाहर करके जीत प्राप्त की।
जॉन सीना अब Elimination Chamber को अपने निशाने पर रख रहे हैं। सीना ने चैंबर मुकाबले में एंट्री ऑफिशियल कर दी है और अब वो सीधा उसी शो में आकर बवाल कर सकते हैं। इसके पहले उनका आना और उस मैच को हाइप करना मौजूदा समय में थोड़ा मुश्किल प्रतीत हो रहा है।
WWE दिग्गज जॉन सीना का लक्ष्य 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना है
WWE Royal Rumble के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन सीना ने साफ कर दिया था कि उनका लक्ष्य WrestleMania 41 को मेन इवेंट करना है। इसी बीच उन्होंने 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्लान भी फैंस के सामने रख दिया था। उन्होंने कहा,
"बिजनेस के लिए सबसे अच्छी चीज मेरा WrestleMania को मेन इवेंट करना होगा। इसके अलावा बिजनेस के लिए सबसे अच्छा यह होगा कि आत्मविश्वास से कह कहूं कि मैं 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतूंगा।"