जॉन सीना(John Cena) और अंडरटेकर(Undertaker) का रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम है। जॉन सीना इस समय पार्ट टाइम के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। Joe Rogan Experience पॉडकास्ट में हाल ही में अंडरटेकर ने मौजूदा लॉकर रूम को लेकर बयान दिया था। इस चीज को लेकर काफी बवाल सामने आ रहा है। जॉन सीना ने भी इसका जवाब अब दिया है।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाजॉन सीना ने दिया बहुत बड़ा बयानअंडरटेकर ने कहा था कि मौजूदा WWE प्रोडक्ट काफी सॉफ्ट है। इस चीज को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। कुछ दिन पहले रोमन रेंस ने भी इसका जवाब दिया था। अब जॉन सीना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटकाAlfred Konuwa को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। जॉन सीना ने कहा कि वो अंडरटेकर की बात से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रोडक्ट सॉफ्ट नहीं बल्कि अलग है। उन्होंने कहा,मैंने WWE प्रोडक्ट को बाहर से काफी लंबे समय से देखा है। इसी वजह से मैं भी इस बिजनेस के लिए काफी उत्साहित रहता हूं। ऐसा मेरे करियर में शुरूआत से हुआ है। मेरे हिसाब से स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के लिए ये चीज अच्छी है। जो भी एरा आए सभी अपने आप में अलग रहे थे। सभी ने अपने हिसाब से काम किया है। हर रोस्टर में अलग तरह का काम हुआ है। बहुत सारी चीजें इस समय भी अलग है। तो मैं अंडरटेकर के बयान से सहमत नहीं हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि ये शॉफ्ट नहीं है बल्कि अलग है।Today's quote comes from former 16-time WWE World Heavyweight Champion John Cena. Not seen since his WrestleMania 36 defeat to Bray Wyatt in a FireFly Fun House match, when do you think we will next see John Cena inside of a WWE ring?#WWE #JohnCena #SundayMotivation #WWERaw pic.twitter.com/dLUtPS39fq— Owen @ WrestleNews365 (@365Wrestle) June 21, 2020ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 में हुए रोमन रेंस के साथ मैच में हुई गलती पर केविन ओवेंस ने तोड़ी चुप्पीकुछ दिन पहले रोमन रेंस ने भी इस बात पर टिप्पणी की थी। अब जॉन सीना ने भी अपना बयान दिया है। अंडरटेकर के इस बयान पर कई लोग बहुत कुछ कह चुके हैं। जॉन सीना भी काफी गुस्से में रोमन रेंस की तरह नजर आए। उन्होंने सीधा-सीधा जवाब अंडरटेकर को दे दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।