WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना को आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में देखा गया था। जॉन सीना ने ग्रैंड स्टेज पर ब्रे वायट के खिलाफ फायरफ्लाई फन हाउस में हिस्सा लिया था लेकिन जॉन सीना को WWE के उस मैच में हार का सामना पड़ा। WWE के साथ जॉन सीना अब हॉलीवुड में अपना करियर बना रहे हैं और जैसे ही उन्हें टाइम मिलता है वो रिंग में आते हैं। फीन्ड के खिलाफ मैच के बाद लग रहा था कि सीना का करियर खत्म हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जॉन सीना ने अपने फ्यूचर पर बड़ा अपडेट दिया है।ये भी पढ़ें: 280 दिनों तक चैंपियन रहे ब्रे वायट के भाई के WWE फ्यूचर पर बड़ा अपडेट सामने आयाHe's here.LET HIM IN.@JohnCena @WWEBrayWyatt #FireflyFunHouse #WrestleMania pic.twitter.com/3YrNy5zKpR— WWE (@WWE) April 6, 2020अब जॉन सीना ने The Tonight Show With Jimmy Fallon में दस्तक दी। जॉन सीना ने काफी सारे अलग अलग मुद्दों को लेकर बातें की। बता दें कि जॉन सीना की फास्ट एंड फ्यूरियर 9 फिल्म आने वाली है उसी की बातें यहां हुई । इसी के साथ जॉन सीना ने बताया कि उनका रिंग करियर अभी खत्म नहीं हुआ है और अभी बहुत कुछ आना बाकी है।जॉन सीना का कैसा होगा अब WWE में फ्यूचर? शो के दौरान जॉन सीना ने अपनी नई एल्बो ग्रीस बुक्स सीरीज पर बात की। जॉन सीना के फैंस की बात की जाए तो उन्हें बच्चे से लेकर उनके परिवार वाले भी पसंद करते हैं। सीना ने इस बातचीत में साफ शब्दों में कहा कि उनका रिंग करियर अभी चल नहीं रहा है लेकिन अभी रिंग की पारी खत्म नहीं हुई है। सीना ने कहा कि वो अपने रिंग करियर के जरिए यंग ऑडियंस को संदेश देना चाहते हैं।मेरी बहुत यंग ऑडियंस हैं, बच्चे से लेकर मुझे बड़े लोग भी प्यार करते हैं। साफ कर दूं कि मेरा रिंग करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। लेकिन पहले जैसा भी नहीं रहा है। मैं चाहता हूं कि मैं अपने यंग व्यूअर्स को संदेश देता रहूं।जॉन सीना को आखिरी बार रेसलमेनिया के स्टेज पर देखा गया था। जॉन सीना ने 16 बार खिताब को जीता है और उन्हें आज भी सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। अब ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना की वापसी हो सकती है लेकिन अब सीना रिंग में एंट्री करते हैं तो किसके खिलाफ लड़ेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।Boneyard Match : 🔄FireFly Fun House : ❤ #Wrestlemania36 pic.twitter.com/QkuKt44Vvf— ♛ 𝔏𝔢 𝔗𝔢𝔪𝔭𝔩𝔢 𝔇𝔲 ℭ𝔞𝔱𝔠𝔥 ♛ (@LeTempleDuCatch) April 7, 2020ये भी पढ़ें: 6 फुट 9 इंच के तगड़े रेसलर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को भेजा कड़ा संदेश