6 फुट 9 इंच के तगड़े रेसलर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को भेजा कड़ा संदेश

समरस्लैम में जब से रोमन रेंस ने वापसी की है तब से वो WWE यूनिवर्स में लगातार चर्चा का विषय बने हैं। WWE पैबेक में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए। हाल ही में WWE ने ट्विटर पर रोमन रेंस के कंपनी में बेस्ट मैच के बारे में पूछा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसका जवाब दिया।

ये भी पढ़ें: WWE Raw में दिग्गज की बेटी ने अपने भाई को जड़ा करारा थप्पड़, रोमांटिक स्टोरीलाइन की हुई शुरूआत?

पेबैक में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। और इसके बाद पहली बार क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस ने जे उसो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। सबसे बड़ी बात ये है कि अब रोमन रेंस हील बन गए है। और उनके साथ पॉल हेमन भी आ गए हैं।

रोमन रेंस को मिला बड़ा संदेश

WWE ने ट्विटर पर जो सवाल पूछा था उसमें फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। सभी को पता है कि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की राइवलरी बहुत ही शानदार रही है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रोमन रेंस के काफी अच्छे मैच रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बार ट्विटर पर जवाब दिया।

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का इतिहास WWE में सबसे शानदार रहा है। साल 2017 में इन दोनों की शानदार राइवलरी हुई है। दोनों के बीच एंबुलेंस मैच भी हुआ। ये सबसे शानदार मैच रहा था। रोमन रेंस के हील टर्न में भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ही थे। रोमन रेंस ने समरस्लैम में वापसी कर द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को पीटा था। इसके बाद पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराया था।

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का करियर भी शानदार रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले तीन सालों में फैंस का दिल जीता है। इसका ईनाम इस साल रेसलमेनिय में उन्हें मिला था। गोल्डबर्ग को हराकर करियर में पहली बार उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि वो समरस्लैम में हार गए थे। फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ अंडरग्राउंड में काम कर रहे हैं। वहीं रोमन रेंस ने स्मैकडाउन में धमाल मचाया हुआ है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को आगे जाकर फिर से पुश दिया जाएगा। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के तौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का रन काफी अच्छा रहा था। किसी बड़े पीपीवी में फिर से उन्हें चैंपियनशिप मैच में मौका मिल सकता हैं।

ये भी पढ़ें: WWE में तबाही मचाने वाली रेट्रीब्यूशन के Clash Of Champions और Raw में नजर नहीं आने का कारण सामने आया

Quick Links