कुछ दिन पहले जॉन सीना (John Cena) ने इंस्टाग्राम पर WWE का लोगो पोस्ट किया था। इसके बाद फैंस लगातार बातें कर रहे थे कि वो वापसी करने वाले हैं। जिम्मी फैलन को हाल ही में सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। सीना ने यहां WWE लोगो पोस्ट करने का कारण और अपनी वापसी के बारे में बड़ा बयान दिया। जॉन सीना हमेशा इंस्टाग्राम पर बिना कैप्शन की तस्वीर पोस्ट करते रहते हैं। इसके बाद फैंस संशय में आ जाते हैं और फिर तमाम तरह की बातें भी होती है। यह भी पढ़ें: शोक में डूबे द ग्रेट खली, WWE में रोमन रेंस के पास इतिहास रचने का मौका, ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए लुक ने मचाया धमाल View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बड़ा बयानपिछले साल जॉन सीना WWE में नजर आए थे और द फीन्ड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब जॉन सीना की वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। जॉन सीना ने इस इंटरव्यू में बड़ा बयान देते हुए कहा, यह भी पढ़ें:4 कारण क्यों Roman Reigns को Brock Lesnar के 504 दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिएमैंने मई में ये पोस्ट किया था। मैं WWE को बहुत याद कर रहा था इसलिए मैंने ये किया। कई लोगों को लगा कि मैं वापसी करने वाला हूं लेकिन ऐसा नहीं था। अभी तक मेरा अंतिम मैच नहीं हुआ और मैं अब अगले मैच के लिए इंतजार नहीं कर सकता। यह भी पढ़ें: WWE की 3 महिला रेसलर्स जो अपने पिता की सफलता से आगे जा सकीं और 2 जो ऐसा नहीं कर सकींWrestleMania 36 में जॉन सीना अंतिम बार WWE में नजर आए थे। 16 जुलाई से WWE के 25 शहरों में टूर शुरू होने वाले हैं। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना नजर आ सकते हैं। सबसे बड़ी बात कि फैंस की वापसी भी हो जाएगी। जॉन सीना अगर वापसी करेंगे तो फिर वो रोमन रेंस को टक्कर दे सकते हैं। SummerSlam में इस बार जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच धमाकेदार मुकाबला हो सकता है। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!