WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 का हिस्सा जॉन सीना(John Cena) नहीं होंगे। हालांकि ये बात अभी कंफर्म नहीं हुई है। लेकिन जॉन सीना अगर इस इवेंट में नहीं रहेंगे तो कई फैंस नाखुश जरूर होंगे। दरअसल बात ये सामने आ रही है कि जॉन सीना किसी अन्य काम में उस समय व्यस्त रहेंगे।ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं जॉन सीना को लेकर बहुत बड़ा अपडेटSport Illustrated ने अपनी वेबसाइट में ये खबर कही है। जॉन सीना इस समय हॉलीवुड में भी बिजी है। और कई बड़े प्रोजेक्ट्स में वो काम कर रहे हैं। इस फिल्म की वो शूटिंग कर रहे हैं वो शायद WrestleMania के वक्त पर ही है। इस वजह से शायद वो इस इवेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे।पिछले कुछ समय से ये खबरें आ रही थी कि जॉन सीना इस बार WrestleMania में मौजूद रहेंगे। जॉन सीना कंपनी के सबसे बड़े फेस सुपरस्टार हैं। फैंस हमेशा चाहते हैं कि वो रिंग में नजर आए। पिछले कुछ सालों से वो पार्ट टाइमर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। लेकिन बड़े इवेंट्स का हिस्सा वो हमेशा रहते हैं। WrestleMania 36 में उनका मुकाबला द फीन्ड के साथ हुआ था। इस मैच में उनकी हार हुई थी। इसके बाद वो नजर नहीं आए हैं।Sports Illustrated को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया और वहां पर उन्होंने ये कंफर्म किया है कि वो इस साल मेनिया का हिस्सा नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई दूसरा तरीका नहीं है जिससे वो इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा थाA combination of his filming schedule and the pandemic will keep John Cena out of WrestleMania this year https://t.co/N8XjchYhpN— SI Wrestling (@SI_wrestling) February 1, 2021WWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम रहा है। करीब दो दशक से वो इस कंपनी का हिस्सा हैं। फेस के रूप में कंपनी को आगे ले जाने में उनका बहुत बड़ा रोल रहा है। जॉन सीना 16 बार WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। फैंस के बीच उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है। शायद उनके बराबर फैंस किसी और को प्यार नहीं करते हैं। लेकिन मेनिया में इस साल उनका आना अब काफी मुश्किल हो गया है। ये फैंस के लिए बुरी खबर है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।