जॉन सीना ने भारतीय फैंस को 73वें स्‍वतंत्रता दिवस पर दी बधाई

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना डब्लू डब्लू ई (WWE) के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने कंपनी में 16 बार WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया है जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। जॉन सीना ने WWE में लगभग 15 सालों से ज्यादा समय तक फुल टाइमर के रूप में काम किया है।

2017-18 से वह कंपनी में बहुत कम दिखाई देने लग गए हैं। अंतिम बार वह रॉ रीयूनियन के एपिसोड में उपस्थित थे, जहां उन्होंने सिर्फ एक प्रोमो कट किया था। जॉन सीना ने 15 अगस्त के मौके पर भारत के लिए एक विशेष संदेश भेजा।

आज हर भारतीय नागरिक के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज हमारे देश को स्वतंत्र हुए 73 साल पूरे हो चुके हैं। भारत 15 अगस्त 1947 को लंबे समय बाद एक स्वतंत्र देश बना था। इस वजह से 15 अगस्त के दिन को हर साल भारत में एक बड़े त्यौहार की तरह मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक खास फोटो डालकर फैंस को चौंकाया

जॉन सीना को USA के अलावा भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। जॉन सीना ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसके जरिए उन्होंने सारे भारतीय लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

जॉन सीना हमेशा से ही भारत या भारतीय सेलिब्रिटी से जुड़े पोस्ट डालते रहते हैं। सीना ने कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक मजाकिया ट्वीट किया था, जिसपर भारतीय फैंस का जबरदस्त रिएक्शन रहा था। इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेटर और कप्तान विराट कोहली की वर्ल्ड कप 2019 के दौरान एक अजीब फोटो डाली थी। सीना हमेशान कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं