Randy Orton Attacks John Cena: WWE बैकलैश (Backlash 2025) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इस शो में कुछ बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिलने वाले हैं। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन आमने-सामने होंगे। अब शो से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में जॉन ने रैंडी को धमकी दी और फिर उनका ही हाल बेहाल हो गया।
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना ने SmackDown में वापसी की। उन्होंने शो के अंत में प्रोमो कट किया और कहा कि रैंडी ऑर्टन शो का हिस्सा नहीं हैं। इसी बीच उन्होंने रैंडी के साथ अपने इतिहास पर बात की और बताया कि वो दोनों मिलाकर कुल 31 बार वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ चुके हैं। अब आखिरी बार वो रिंग में होंगे।
जॉन ने दावा किया कि रैंडी उनकी तरह नहीं हैं और सिर्फ अपने पिता के कारण बचते हुए आए हैं। अंत में जॉन ने Backlash में जीत का दावा ठोका। बाद में मास्क में मौजूद रैंडी ऑर्टन ने आकर जॉन पर हमला करने की कोशिश की। सीना ने उनपर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और चैंपियनशिप ऊपर की।
रैंडी ऑर्टन बाद में जॉन सीना के पीछे आए और RKO लगा दिया। बाद में पता चला कि मास्क में जिस व्यक्ति ने आकर सीना पर हमला करने की कोशिश की थी, वो ऑर्टन नहीं, बल्कि कोई और थे। अंत में असली ऑर्टन ने आकर बवाल मचाया और चैंपियनशिप उठाकर अपनी जीत का दावा ठोका। देखना होगा कि रैंडी और सीना के बीच होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच में किसकी जीत होती है।
WWE Backlash में जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन के अलावा कौन-कौन से मैच होंगे?
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच Backlash 2025 को मेन इवेंट करने वाला है। इसके अलावा भी कुछ मैच WWE ने ऑफिशियल किए हैं। बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट, जेकब फाटू, ड्रू मैकइंटायर और एलए नाइट के बीच फैटल 4 वे मैच होने वाला है। WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और पेंटा के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच ऑफिशियल किया है। पैट मैकेफी और गुंथर का सिंगल्स मैच भी होने वाला है। देखना होगा कि यह इवेंट कैसा रहता है।