John Cena heel turn original plan: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में हील टर्न लेकर सबको चौंका दिया था। अब एक रिपोर्ट ने बताया है इस बदलाव को कब किए जाने का फैसला किया गया था। उन्होंने इस हैरान करने वाले पल के असली प्लान को लेकर जानकारी दी है। कंपनी में अपने ऑरिजिनल प्लान में बदलाव किए और इसे काफी जल्दी कराया गया।
Wrestling Observer Newsletter ने बताया कि असली प्लान के मुताबिक जॉन सीना को Elimination Chamber मैच जीतना था और इसके बाद उन्हें द रॉक और कोडी रोड्स के सैगमेंट का हिस्सा नहीं बनना था। इस स्थिति में जॉन का हील टर्न WrestleMania 41 में होता, और वह ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के फिनिश का कारण भी बनने वाला था। यह बदलाव अंतिम समय पर किया गया था। रिपोर्ट में बताया कि कंपनी में कई खास लोगों को इसके बारे में दिन में बाद में बताया गया था, जबकि बाकियों को शो के बाद इसकी जानकारी मिलने वाली थी।
जॉन सीना ने अपने करियर में चौथी बार Elimination Chamber मैच जीता है। इससे पहले उन्होंने WWE New Year's Revolution 2006, WWE Elimination Chamber 2010 और WWE Elimination Chamber 2011 में इस मैच को जीता था। जॉन 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इस साल WrestleMania 41 में वह कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो यह उनके करियर का 17वीं वर्ल्ड टाइटल होगा। अब देखना होगा कि क्या वह इस कीर्तिमान को प्राप्त कर पाते हैं या नहीं।
WWE दिग्गज जॉन सीना के नाम की घोषणा WrestleMania 41 के बाद एक शो के लिए हो चुकी है
WWE ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि जॉन सीना को फैंस 24 मई 2025 को होने वाले Saturday Night's Main Event टीवी शो में देख सकेंगे। वह 30 दिसंबर 2022 को हुए SmackDown के बाद पहली बार टैम्पा, फ्लोरिडा की धरती पर नजर आएंगे। अब देखना होगा कि वह इस शो के दौरान एक चैंपियन के रूप में नजर आएंगे या फिर उनके हाथ खाली होंगे।