Former Champion talks about John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से यह कयास लगाए जाने लगे कि आखिरकार किस तरह से 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन द्वारा रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ा जा सकता है। अब एक पूर्व चैंपियन ने ना सिर्फ इस बात को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है बल्कि उन्होंने एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी किए जाने का भी दावा किया है।
Zaslow Show 2.0 पर नजर आए पूर्व 24/7 चैंपियन पीटर रोसेनबर्ग ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि जॉन सीना, गुंथर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन को WrestleMania 41 में खत्म करें। इसके साथ ही उनका मानना था कि जॉन सीना को अगले साल होने वाले मेंस Royal Rumble 2025 मैच को जीतकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के तीन जीत की बराबरी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा
"मैं चाहता हूं कि जॉन सीना गुंथर को WrestleMania 41 में मात दे दें। मैं उनको काफी बार हारते हुए देख चुका हूं। मैं चाहूंगा कि वह Royal Rumble 2025 जीत जाएं। यह उनकी तीसरी जीत होगी। मेरे ख्याल में यह सबसे ज्यादा Royal Rumble जीत में उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बराबर लाकर खड़ा कर देगा। उसके बाद वह जाकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। मुझे यह पसंद आएगा।"
WWE दिग्गज जॉन सीना ने घोषणा कर दी थी कि वह 2025 में अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत करेंगे
जॉन सीना ने जब Money in the Bank 2024 में रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो उसके बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया था कि उनका रिटायरमेंट टूर अगले साल शुरू होगा। उन्होंने बताया था कि वह पूरे साल रिंग का हिस्सा रहेंगे। यह बात और है कि अगले साल Royal Rumble 2025, Elimination Chamber 2025 और WrestleMania 41 में वह आखिरी बार परफॉर्म करेंगे। जॉन सीना को कई रेसलर्स चैलेंज कर चुके हैं और कुछ ने उनसे मैच लड़ने की इच्छा जताई है। इसमें उनके पुराने विरोधी रहे रैंडी ऑर्टन भी शामिल हैं। अब देखना होगा कि वह क्या करते हैं।