जॉन सीना के पिता ने गोल्डबर्ग की WWE में वापसी पर दिया बड़ा बयान, फैंस को भी दिया करारा जवाब

जॉन सीना और गोल्डबर्ग
जॉन सीना और गोल्डबर्ग

इस हफ्ते रॉ(RAW) में गोल्डबर्ग(Goldberg) ने वापसी कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने रॉयल रंबल(Royal Rumble) के लिए ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) को चैलेंज किया है। गोल्डबर्ग की वापसी से कई फैंस और सुपरस्टार्स खुश नहीं है। हाल ही में जॉन सीना(John Cena) के पिता ने गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर अपना बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस ने जबरदस्त चीटिंग करते हुए 104 किलो के फेमस सुपरस्टार का किया बहुत ही बुरा हाल

जॉन सीना के पिता ने गोल्डबर्ग की वापसी पर दिया बड़ा बयान

गोल्डबर्ग पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी वो रहे हैं। दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी वो अपने नाम कर चुके हैं। WrestleMania 36 में उन्होंने अपना अंतिम मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ा था। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उनकी हार हुई थी।

ये भी पढ़ें:- SmackDown Results: रोमन रेंस का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्सा, WWE को मिले नए चैंपियंस

बॉस्टन रेसलिंग को हाल ही में जॉन सीना के पिता ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर कहा,

अगर ड्रू मैकइंटायर को हराकर गोल्डबर्ग बैल्ट जीत जाते हैं तो फिर लोग गलत ले जाएंगे। सभी लोग ये कहेंगे कि इस मैच को नहीं कराना चाहिए था। मुझे गोल्डबर्ग से कोई दिग्गत नहीं है। वो अच्छे शेप में है। जब मैकइंटायर ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है वो अपने डैड से फाइट कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि तुम्हारे पापा ने गोल्डबर्ग को बिल्ड किया था। गोल्डबर्ग को लोगों ने सलाम करना चाहिए। गोल्डबर्ग के पास अभी भी दिखाने को बहुत कुछ है। गोल्डबर्ग को उनका लास्ट राइड पूरा करने देना चाहिए। किसी को भी उन्हें शर्मिंदा नहीं करना चाहिए। गोल्डबर्ग एक सैलिब्रिटी है। उन्हें मौका देना चाहिए। उनके बारे में गलत नहीं बोलना चाहिए। सभी को उनकी इज्जत करनी चाहिए ना कि उन्हें नीचे गिराना चाहिए।

youtube-cover

RAW में गोल्डबर्ग ने वापसी कर सभी को चौंका दिया था। उनकी वापसी पर फैंस का मिक्स रिएक्शन नजर आया था। पिछले दो साल से गोल्डबर्ग ने जिस तरह से मैच लड़े हैं फैंस अब उन्हें रिंग में नहीं देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह की बातें उनकी वापसी पर कही हैैं लेकिन जॉन सीना के पिता ने उन सभी के लिए संदेश भेजा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now