WWE सुपरस्टार जॉन सीना(John Cena) के पिता को लगता है कि रोमन रेंस को सिजेरो ने नहीं बल्कि हाल ही में रिलीज किए गए सुपरस्टार समोआ जो(Samoa Joe) ने चैलेंज करना चाहिए। अभी रोमन रेंस(Roman Reigns) और सिजेरो के मैच का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही सिजेरो(Cesaro) को टाइटल के लिए मौका मिल जाएगा। समोआ जो को हाल ही में WWE से रिलीज कर दिया गया था और किसी भी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं थे। जॉन सीना के पिता ने इस बार बड़ा बयान दिया है। यह भी पढ़ें:रोमन रेंस ने मचाई भयंकर तबाही, भारतीय सुपरस्टार्स को फिर मिली करारी हार, फेमस सुपरस्टार ने WWE में लड़ा अपना आखिरी मैच?WWE दिग्गज जॉन सीना के पिता ने दिया बड़ा बयानBoston Wrestling MWF’s Dan Mirade को हाल ही में WWE दिग्गज जॉन सीना के पिता ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज को किया बुरी तरह चोटिल, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालमैं रोमन रेंस और समोआ जो का मैच देखना चाहता हूं। इस मैच का मतलब बनता है। इस स्टोरीलाइन को शानदार अंदाज में बिल्ड करना चाहिए। ये बैटल बहुत ही शानदार होगी और मैच भी जबरदस्त होगा। मेरे हिसाब से ये स्टोरीलाइन बहुत लंबी जा सकती है। मैंने समोआ जो के हमेशा मैच देखे हैं और वो शानदार एथलीट है। मुझे ये पता नहीं कि उन्हें रिलीज क्यों किया गया। मुझे लगता है कि फिर से राइटर्स की वजह से हुआ होगा। मुझे लगता है कि उनकी वापसी फिर से होनी चाहिए। उन्हें वापस आकर रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहिेए। ऐसा होता है तो ये ग्रेट शो होगा।👀#SmackDown @WWERomanReigns @WWECesaro @WWEUsos @WWEDanielBryan @HeymanHustle pic.twitter.com/6XlRSsePAj— WWE (@WWE) May 1, 2021रोमन रेंस ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में डेनियल ब्रायन के खिलाल यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। शर्त के अनुसार डेनियल ब्रायन अब ब्लू ब्रांड में नजर नहीं आएंगे। रोमन रेंस के साथ अब सिजेरो की स्टोरीलाइन शुरु होगी। रोमन रेंस और समोआ जो के बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं और दोनों ने WWE यूनिवर्स को काफी अच्छे मैच दिए है। समोआ जो को जब रिलीज किया गया था तो ट्विटर पर फैंस ने WWE को बहुत सुनाया था क्योंकि इसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था।यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा, बताया कब किया था WWE सुपरस्टार बनने का फैसलाSay something about @WWERomanReigns' family? Expect a fight.#RawReunion @SamoaJoe pic.twitter.com/nehjOgNfyt— WWE (@WWE) July 23, 2019WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।