16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना(John Cena) सबसे बड़े WWE सुपरस्टार हैं। 15 सालों तक लगातार WWE में एक्विट रेसलर के रूप में जॉन सीना ने काम किया लेकिन पिछले कुछ सालों से वो पार्ट टाइमर का रोल निभा रहे हैं। जॉन सीना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर हमेशा वो कुछ ना कुछ ऐसी पोस्ट डालते हैं जो चर्चा का विषय रहता है। कई बार उन्होंने बिना कैप्शन के ऐसी फोटो पोस्ट की है जिससे फैंस असमंजस में पड़ जाते हैं। जॉन सीना ने इस बार भी अपनी वापसी को लेकर कुछ ऐसा ही किया है।यह भी पढ़ें: WWE ने रोमन रेंस के मैच का किया ऐलान, भारतीय मूल के सुपरस्टार की करारी हार, ब्रॉक लैसनर को लेकर चौंकाने वाला खुलासाWWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी वापसी टीज कीपिछले साल WrestleMania 36 में अंतिम बार जॉन सीना WWE रिंग में नजर आए थे। द फीन्ड के खिलाफ उनका मैच हुआ था और इस मैच में उऩकी हार हुई थी। तब से लेकर अभी तक वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। जॉन सीना ने हाल ही में अब WWE की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और इसमें उन्होंने कोई कैप्शन नहीं डाला है। जॉन सीना ने इसके जरिए अपनी वापसी को टीज किया है।यह भी पढ़ें:3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)सबसे बड़ी बात ये है कि फॉक्स ने ट्विटर के जरिए जॉन सीना के इस अनोखे पोस्ट को शेयर किया है।यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वालेे संभावित यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा🤔🤔 @JohnCena’s latest Instagram post. pic.twitter.com/F9UaCcY64n— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 8, 2021हाल ही में NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने जॉन सीना के साथ उनका रिटायरमेंट मैच लड़ने की बात कही थी। कैरियन क्रॉस इस चीज के बाद काफी चर्चा में आ गए थे और जॉन सीना ने भी इसमें रिएक्ट किया था। जॉन सीना को एक साल से ज्यादा WWE रिंग में ना आए हुए हो गया है। फैंस अब बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। सभी को लगा था कि इस साल के मेगा इवेंट में जॉन सीना नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE के बहुत बड़े इवेंट्स इस साल बाकि है और जल्द ही ज़WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।