9 मई को पूरी दुनिया में मदर्स मनाया गया और सभी ने अपनी मां को शानदार अंदाज में संदेश भेजे। WWE सुपरस्टार्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए मदर्स डे के दिन अपनी बात रखी। सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) ने जहां बैकी लिंच(Becky Lynch) को दिल छू देने वाला संदेश भेजा, वहीं जॉन सीना(John Cena) और द रॉक(The Rock) ने भी ट्विटर पर शानदार अंदाज में बधाई दी। जॉन सीना सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और लगातार वो अपने फैंस को संदेश देते हैं। मदर्स डे के दिन जॉन सीना ने अपनी मां को याद किया।यह भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस का बुरा हाल करने का किया गया दावा, जॉन सीना की वापसी का ऐलान?WWE सुपरस्टार्स ने मदर्स डे पर दी अपनी प्रतिक्रियाएंWWE में जॉन सीना द रॉक का बहुत बड़ा नाम हैं। ये दोनों सुपरस्टार कुछ भी करते हैं तो फैंस की नजरें इनके ऊपर पड़ जाती है। दोनों सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहते हैं। जॉन सीना ने मदर्स डे पर अपनी मां को याद करते हुए ट्विटर पर खास संदेश दिया।यह भी पढ़ें- रोमन रेंस को 6 फुट के WWE दिग्गज ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए ललकारा, कहा-टाइटल लेकर रहूंगाI am eternally grateful for the patience, understanding and love of one of the strongest women I know. Love you Mom #HappyMothersDay— John Cena (@JohnCena) May 9, 2021द रॉक भी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और इस बार उन्होंने भी मदर्स डे पर खास संदेश दिया।यह भी पढ़ें- "WWE टाइटल हारने के बाद भी जॉन सीना ने हर पल का मजा लिया और निगेटिव फैंस से भी प्यार किया"“Mom just crushed by the way! You stole the interview!”@TheRock is joined by his mom for a few ukulele songs in this throwback clip just in time for #MothersDay! pic.twitter.com/yOICHT34hV— The Tonight Show (@FallonTonight) May 9, 2021एलेक्सा ब्लिस ने भी इंस्टाग्राम पर मां के प्रति प्यार जताया। View this post on Instagram A post shared by Lexi Kaufman (@alexa_bliss_wwe_)केविन ओवेंस भी ट्विटर पर काफी भावुक नजर आए और उन्होंने मदर्स डे पर अपनी प्रतिक्रिया दी।Yesterday, I got to see my mom for the first time in 14 months and tell her I love her in person.Today, my kids and I get to celebrate Mother’s Day with my beautiful wife and make sure she knows how incredibly grateful we are to have her.I’m very lucky.Happy Mother’s Day! pic.twitter.com/ZS5qFYVGcj— Kevin (@FightOwensFight) May 9, 2021जॉन सीना और द रॉक इस समय WWE टीवी पर नहीं है लेकिन एलेक्सा ब्लिस, केविन ओवेंस शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। जॉन सीना पिछले एक साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। फैंस अब सीना का बेसब्री से रिंग में इंतजार कर रहे हैं। वहीं द रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। आने वाले समय में द रॉक भी एक बड़े मैच के साथ रिंग में नजर आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।