"वो इस पीढ़ी के John Cena हैं" - टॉप WWE स्टार को लेकर हुआ बहुत बड़ा दावा

WWE, John Cena, Cody Rhodes,
क्या कोडी रोड्स WWE में जॉन सीना के स्तर पर पहुंच पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Is John Cena Of This Generation: फ्रेडी प्रिंज जूनियर ने हाल ही में बड़ा दावा करते हुए WWE के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को वर्तमान एरा का जॉन सीना (John Cena) बताया। उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Bash In Berlin को लेकर कई भविष्यवाणी की। इसके साथ ही उन्होंने टॉप स्टार की सीना से तुलना कर दी।

देखा जाए तो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपने लैजेंडरी करियर के दौरान फैंस का काफी मनोरंजन किया। अब जॉन सीना अपने रेसलिंग करियर के आखिरी पड़ाव पर आ चुके हैं और वो अगले साल रिटायरमेंट टूर के जरिए अपने करियर को अलविदा कह देंगे। कई ऐसे सुपरस्टार्स रह चुके हैं जिनकी जॉन से तुलना की जा चुकी है। पूर्व WWE राइटर और हॉलीवुड एक्टर फ्रेडी प्रिंज जूनियर की माने तो कोडी रोड्स मौजूदा पीढ़ी के सीना हैं। उन्होंने Wrestling with Freddie के हालिया एपिसोड में इस बारे में बात करते हुए कहा,

"कोडी रोड्स की मर्चेंडाइज टॉप सेलिंग है। वो इस पीढ़ी के जॉन सीना हैं जो कि अपने जेनरेशन के हल्क होगन थे, वंश इसी तरह काम करता है। वो WWE के फेस हैं और उनके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने का कोई कारण नहीं है।"

फ्रेडी फ्रिंज जूनियर ने अपने पॉडकास्ट पर Bash In Berlin में होने वाले कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच को लेकर भविष्यवाणी भी की। उन्होंने दावा किया कि इस मुकाबले में ब्लडलाइन का दखल देखने को मिल सकता है। फ्रेडी का मानना है कि कंपनी कोडी और केविन को प्रोटेक्ट करने के लिए यह कदम उठा सकती है।

WWE WrestleMania XL में जॉन सीना ने कोडी रोड्स ने मदद की थी

WrestleMania XL में कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने में कई बड़े सुपरस्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी। इन सुपरस्टार्स में जॉन सीना भी शामिल थे। बता दें, सीना ने इस साल WrestleMania Night 2 के मेन इवेंट में आकर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव देकर धराशाई कर दिया था।

इस वजह से द रॉक को बाहर आने के लिए मजबूर होना पड़ा था। बता दें, रॉक ने रिंग में जॉन से आमना-सामना होने के बाद उन्हें रॉक बॉटम देकर चारों खाने चित्त कर दिया था। इसके बाद कोडी मैच में द अंडरटेकर और सैथ रॉलिंस से मिली मदद का फायदा उठाकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now