WWE से John Cena क्यों हैं गायब? गैरमौजूदगी का असली कारण आया सामने; रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

WWE दिग्गज जॉन सीना के नजर ना आने को लेकर आई खबर (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना के नजर ना आने को लेकर आई खबर (Photo: WWE.com)

Unavailablity of John Cena revealed: जॉन सीना (John Cena) को फैंस ने WWE रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में देखा था। उन्होंने वहां पर अपनी एंट्री Royal Rumble मैच के लिए घोषित कर दी थी। उसके बाद से उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है और वो गायब हैं। अब उनकी गैरमौजूदगी को लेकर जानकारी सामने आई है कि आखिरकार 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन कहां हैं। इसमें पता चल गया है कि आखिरकार किस कारण हमें सीनेशन लीडर स्क्रीन पर नहीं नजर आ रहे हैं।

Ad

जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उसके बाद उन्हें सीधा Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में देखा गया था। अब यह जानकारी सामने आ रही है कि उनकी उपस्थिति सिर्फ उस एपिसोड तक ही सीमित थी। 1 फरवरी 2025 को होने वाले Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिरी बार दिखाई देने वाले जॉन इस समय एक फिल्म से जुड़ी शूटिंग के चलते रेसलिंग फैंस को दिखाई नहीं दे रहे हैं।

PWInsider ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि जॉन इस समय बूडापेस्ट में हैं। मैटल फिल्म्स ने मई 2024 में यह घोषणा की थी कि वह एप्पल स्टूडियोज और स्काईडांस मीडिया के साथ मिलकर खिलौनों के ब्रांड मैचबॉक्स कार्स के ऊपर एक लाइव-एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं। सीना को सितंबर 2024 में इसके लीड रोल के लिए घोषित किया गया था। उसकी शूटिंग इस महीने ही हंगेरियन कैपिटल में शुरू हुई है। इसके बाद उसकी शूटिंग लॉस एंजिल्स और सोलवाकिया में होगी।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर ट्रिपल एच ने बनाया है खास प्लान

ट्रिपल एच WWE में क्रिएटिव हेड हैं। उन्होंने हाल में SI Media पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए बताया कि जॉन सीना कई जगहों पर नजर आएंगे। उनका कहना था कि रेसलिंग दिग्गज को फैंस सभी शोज में नहीं देख सकेंगे लेकिन वह उन जगहों या शो में जरूर होंगे, जहां उनकी जरूरत होगी। द गेम ने बताया कि जॉन कई जगहों पर रेसलिंग भी करते हुए दिखाई देंगे। उनका कहना था कि इस साल सीना काफी ज्यादा रेसलिंग करने वाले हैं। यह देखना होगा कि Royal Rumble 2025 के बाद सीनेशन लीडर अगली बार कहां दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications