John Cena WrestleMania 41 Match UPdate: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने जब से मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है, तब से हर कोई उनके मैचों को लेकर उत्साहित है। अब एक रिपोर्ट ने इस बात का रोमांच बढ़ा दिया है कि WrestleMania 41 में उनसे कौन मुकाबला करने वाला है। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि जिस पूर्व चैंपियन का नाम उनके लिए विरोधी के रूप में सामने आ रहा है, उनके साथ जॉन का इतिहास भी है।
एक समय पर यह उम्मीद की जा रही थी कि शायद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ही 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन से WrestleMania 41 में मुकाबला लड़ेंगे। अब Xero News ने बताया है कि उनकी जगह चार बार के पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रैंडी ऑर्टन अपने पूर्व कट्टर दुश्मन से WrestleMania 41 में सामना कर सकते हैं। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि भले ही द वाइपर और जॉन के बीच पुराना इतिहास है, लेकिन तब भी दोनों ने कभी भी WrestleMania में सिंगल्स मुकाबला नहीं लड़ा है।
जॉन सीना अगले साल WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आएंगे। उस समय पर यह मालूम पड़ेगा कि क्या वह वाकई में खुद को 2025 के मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनाएंगे या नहीं। जॉन और रिक फ्लेयर ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही थी कि शायद वह गुंथर को चैलेंज करके और हराकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे लेकिन अब इस रिपोर्ट के बाद शायद ऐसा होता हुए ना दिखे।
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन पहले ही जॉन सीना के साथ WrestleMania 41 में मैच को लेकर बात कर चुके हैं
रैंडी ऑर्टन ने एक समय पर MARCA के साथ इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बेहद खुशी होगी, अगर वह और जॉन आमने-सामने आ पाएं। इस दौरान उन्होंने WrestleMania में मैच तक का जिक्र किया था। यह इंटरव्यू जॉन के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद आया था। रैंडी इस समय केविन ओवेंस के हाथों WWE SmackDown में पाइलड्राइवर मूव का शिकार होने के कारण स्टोरी के चलते रिंग और टीवी से दूर हैं।