'हीरो रहेंगे'- WWE में John Cena ने हजारों लोगों के सामने बच्चे का तोड़ा था दिल, उसने ही प्यार लुटाकर तोड़ी चुप्पी

WWE
जॉन सीना ने की थी फैन की बेइज्जती (Photo: WWE.com & X/@SKWrestling_)

John Cena Fan Breaks Silence: WWE Elimination Chamber 2025 के बाद जॉन सीना (John Cena) खूब चर्चा में चल रहे हैं। वहां पर उन्होंने कोडी रोड्स को लो-ब्लो मारकर हील टर्न लिया था। द रॉक के इशारे पर उन्होंने ये काम किया। Raw के लगातार दो एपिसोड में सीना आ चुके हैं। उन्होंने सारी हदें पार करते हुए फैंस की जमकर बेइज्जती की। सीना ने हजारों लोगों के सामने एक यंग फैन का दिल भी तोड़ दिया था। यहां तक की वो उसके खिलाफ पर्सनल हो गए और उंगली खड़ी कर दी। इसके बाद वो नन्हा फैन काफी वायरल हो गया और अब उसने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Ad

17 मार्च को बेल्जियम में Raw का एपिसोड हुआ था, जिसकी शुरुआत जॉन सीना ने की थी। सीना ने गजब का प्रोमो दिया और फैंस की खूब आलोचना की। उन्होंने एक नन्हे फैन को निशाने पर लिया, जो सीना को अपना हीरो मानता है। सीना ने WWE यूनिवर्स के साथ अपने रिश्ते को बेकार बताया। जॉन की बातें सुनकर यंग फैन का चेहरा लटक गया था। उसे बिल्कुल भरोसा नहीं हुआ कि सीना ऐसा कह सकते हैं।

Ad

फैन ने हाल ही में एक मीडिया आउटलेट से जॉन सीना द्वारा किए गए कार्य पर अपनी बात रखी। उन्होंने प्यार लुटाकर कहा,

जॉन सीना ने जब मेरी तरफ फिंगर की तो मैंने खुद को काफी सम्मानित महसूस किया। मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो मेरे ऊपर निशाना साधने वाले हैं। हालांकि, मुझे समझ आ गया था कि वो कैरेक्टर में हैं। मेरे लिए जॉन सीना हमेशा हीरो रहेंगे।
Ad

WWE Raw के आगामी एपिसोड में भी आएंगे जॉन सीना

अगले हफ्ते WWE Raw का शो भी तगड़ा होने वाला है। वहां पर जॉन सीना की एंट्री होगी और साथ ही साथ कोडी रोड्स भी मौजूद रहेंगे। पिछले दो हफ्ते लगातार दोनों का आमना-सामना हो चुका है। कोडी और सीना के बीच अभी तक ब्रॉल नहीं हुआ, जिसकी उम्मीद सभी लगाकर बैठे थे। अगले हफ्ते कोई बड़ी घटना घट सकती हैं। हो सकता है कि इनके सैगमेंट में द रॉक आ जाएं। वो भी Elimination Chamber के बाद से रिंग में नज़र नहीं आए हैं। उनका इंतजार भी सभी बेसब्री से कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications