WWE के पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ यानी जॉन मोक्सली अब AEW(ऑल एलीट रैसलिंग) का हिस्सा बन चुके हैं। AEW के पहले पे-पर-व्यू डबल और नथिंग में डीन एम्ब्रोज़ ने अपनी एंट्री से सभी फैंस को हैरान कर दिया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि डीन एम्ब्रोज़ यहां एंट्री करने वाले हैं।डीन एम्ब्रोज़ ने शो में कैनी ओमेगा बनाम क्रिस जैरिको के बीच हुए मुकाबले के बाद चौंकाने वाली एंट्री की। डीन ने न केवल चौंकाने वाली एंट्री की बल्कि क्रिस जैरिको पर अटैक भी किया। इस दौरान उन्होंने रैफरी को भी नहीं छोड़ा।ये भी पढ़ें: AEW Double or Nothing ऑफ एयर होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने क्या किया ?आखिर में डीन एम्ब्रोज़ ने कैनी ओमेगा पर अटैक कर इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि AEW में वह पूरी तरह से धमाका करने आए हैं। डीन एम्ब्रोज़ का AEW में जाना कई फैंस को पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया में फैंस डीन एम्ब्रोज़ की AEW में एंट्री को लेकर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।इस बीच डीन एम्ब्रोज़ के AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बेहद अहम जानकारी सामने आई है। ऑल एलीट रैसलिंग के मालिक टोनी खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डीन एम्ब्रोज़ के साथ उन्होंने कई साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से डीन एम्ब्रोज़ ने AEW के साथ फुल टाइम रैसलर के रूप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, लेकिन जब हमारा शेड्यूल हल्का होगा, तब हम उन्हें इंटरनेशनल और इंडिपेंडेंट सर्किट में जाने के डेट्स देंगे। फिलहाल वह फुल टाइमर रैसलर हैं।".@TonyKhan confirms that @JonMoxley is signed to a multi-year contract with #AEW and will be a regular part of the AEW TV show. He also says that Moxley will be allowed to do some international indie dates.@WIncRebel @AEWrestling #AEWDON pic.twitter.com/WSEhX21Mxx— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) May 26, 2019अब जब इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि डीन एम्ब्रोज़ लंबे समय के लिए AEW का हिस्सा बन गए है तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी AEW में किस तरह से बुकिंग की जाती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं