डीन एम्ब्रोज जो अब AEW में जॉन मोक्सली के नाम से जाने जाते हैं, उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने WWE बैकस्टेज होस्ट रैने यंग पर अटैक किया है। बता दें कि डीन एम्ब्रोज और रैने यंग पति-पत्नी है। ये भी पढ़ें-5 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन हमेशा पुश देते हैंरैने यंग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने AEW के स्टार शॉन स्पीयर का चैलेंज स्वीकार किया था। ये चैलेंज टॉयलेट पेपर चैलेंज था। इससे पहले भी काफी सारे सुपरस्टार्स उसको स्वीकार कर चुके हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि रैने यंग चैलेंज पूरा करने की कोशिश में हैं लेकिन तभी जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज) वहां अचानक से आते हैं और रैने यंग को किक मारकर टॉयलेट पेपर को लेकर भाग जाते हैं। View this post on Instagram Toilet paper challenge didn’t go so well for me 😳 ( @jonmoxley wasn’t having it) 🧻 A post shared by Renee Paquette (@reneeyoungwwe) on Mar 22, 2020 at 7:42pm PDTकोरोना वायरस के चलते रेसलिंग के काफी सारे इवेंट रद्द कर दिए गए हैं जबकि सभी लोगों को घर पर रहने को बोला जा रहा है, ऐसे में रैने यंग और डीन एम्ब्रोज ने घर पर ही मस्ती-मजाक कर वक्त गुजारने का सोचा। डीन एम्ब्रोज और रैने यंग ने काफी गुप्त तरीके से कुछ 3 साल पहले शादी की थी। रैने यंग को WWE में कमेंट्री टेबल पर भी देखा गया है फिलहाल वो WWE का बैक्स्टेज शो संभाल रही हैं। वहीं डीन एम्ब्रोज की बात की जाए तो पिछले साल WWE का साथ छोड़ वो AEW में चले गए थे, उन्होंने वहां अपना नाम जॉन मोक्सली रखा है। जॉन मोक्सली को AEW में पसंद किया जा रहा है हालांकि WWE फैंस को आज भी उम्मीद है कि वो डीन एम्ब्रोज बनकर फिर वापसी करेंगे। खैर, रैने यंग और डीन एम्ब्रोज का ये वीडिया काफी अच्छा अच्छा है जिसको फैंस पसंद करेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं