WWE के पूर्व सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ जिन्हें जॉन मोक्सली के नाम से जाना जाता है उन्होंने WWE छोड़ने के बाद कुछ दिनों पहले सभी को हैरान करते हुए AEW डबल और नथिंग पीपीवी में डेब्यू किया था। जॉन मोक्सली द्वारा AEW का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी और इस बात का खुलासा हुआ था कि वो इसके अलावा भी वो दूसरे प्रोमोशन में काम करेंगे।इसे भी पढ़ें:4 बड़े कारणों से डीन एम्ब्रोज़ AEW के बाद NJPW का हिस्सा बनने जा रहे हैंजॉन मोक्सली का NJPW डेब्यू सीक्रेट रखा गया ताकि उनका AEW डेब्यू हो सके। मोक्सली के AEW डेब्यू के बाद ही NJPW में उनके टाइटल मैच की घोषणा हुई। इस घोषणा के बाद दर्शक द जॉन मोक्सली को न्यू जापान प्रो रैसलिंग में काम करते देखने के लिए बेहद उत्साहित थे। जॉन मोक्सली ने NJPW के बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और IWGP यूएस चैंपियनशिप के लिए जूस रॉबिनसन से मैच लड़ा। Death Rider @JonMoxley!! #NJPW #njbosj https://t.co/wRupFhxVAb pic.twitter.com/uefRAngKw6— LARIATOOOO!! (@MrLARIATO) June 5, 20195 जून को रयगोकु कोकुगिकन में NJPW के बेस्ट ऑफ द सुपर जूनियर में IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप दांव पर रखी गयी थी। न्यू जापान प्रो रैसलिंग में IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए जॉन मोक्सली का सामना जूस रॉबिनसन से था। घातक मुकाबलों में आम तौर पर जीन्स पर लड़ने वाले जॉन मोक्सली यहां पर ट्रंकस पर लड़ते दिखाई दिए। डेथ राइडर की मदद से जॉन मोक्सली ने चैंपियन को हराकर खिताब अपने नाम किया।WWE छोड़ने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ( जॉन मोक्सली) ने AEW में डेब्यू कर ढेरों सुर्खियां बटोरी थी। अब IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनकर जॉन मोक्सली आगे क्या करते हैं वो देखना दिलचस्प होगा। जॉन मोक्सली के लुक में भी काफी बदलाव देखने मिला और उसपर भी दर्शकों की नज़र रहेगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं