डब्लू डब्लू ई (WWE) को छोड़ने के बाद जॉन मोक्सली (डीन एंम्बोज) अब AEW का हिस्सा बन गए हैं। WWE से दूर जाने के बाद उन्हों कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर एक बार फिर से उन्होंने निशाना साधा है। हाल में ही उन्होंने रेडियो स्टेशन 101WKQX को दिए इंटरव्यू में WWE को एक प्रेडिक्टेबल शो बताया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वो WWE में अपनी गिमिक को लेकर कंपनी के मैनेजमेंट पर सवाल उठा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार कीथ ली के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी जरुरी है
अपने इंटरव्यू में WWE के शो पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो काफी ज्यादा प्रेडिक्टेबल हैं क्योंकि वो सिर्फ फ़ॉर्मूला पर कायम हैं। जिसमें शो की शुरुआत में एक स्टार आता है और प्रोमो करता है, जिसके बाद दूसरा रेसलर आता है और दोनों के बीच प्रोमो वॉर होती है और दोनों ही स्टार्स के बीच शो का मेन इवेंट होता है।एक फैन के रूप में अगर आप इसे देखते है तो आप आगे की चीज़ें भी आसानी से समझ सकेंगे।
डायनामाइट शो को लेकर उन्होंने कहा कि इस शो को लेकर अभी भी कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है।हम लगातार शो में बदलाव करते हैं। इस शो में फैंस को प्रो-रेसलिंग, एंटरटेनमेंट सब देखने को मिलता है।फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE अब किस तरह से उनकी इस बात का जवाब देता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं