डीन एंब्रोज यानी जॉन मोक्सली ने AEW में डेब्यू के बाद पूरे रैसलिंग जगत को हिला दिया है। उन्होंने डबल और नथिंग में क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा पर अटैक करके साफ कर दिया है कि वह अब WWE के नहीं बल्कि AEW के टॉप सुपरस्टार है। AEW में डेब्यू के बाद अब वह NJPW में भी लड़ते हुए दिखाई देंगे। NJPW ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर डीन एंब्रोद के पहले प्रतिद्वंद्वी की घोषणा की। वह 5 जून 2019 को IWGP US चैंपियनशिप के लिए जूस रॉबिन्सन के खिलाफ मैच लड़ेंगे।पिछले कुछ हफ़्तों से न्यू जापान प्रो रैसलिंग एक रैसलर के डेब्यू बारे में बता रही थी। जॉन मोक्सली ने भी ट्विटर पर वीडियो डालकर जूस रॉबिन्सन के खिलाफ मैच पर इशारा किया था। जूस रॉबिन्सन ने WWE में भी काम किया है, वह उस समय सीजे पार्कर के नाम जाने जाते थे। ये भी पढ़ें:- AEW ने आने वाले पीपीवी के लिए कुछ मैचों का एलान कियासीजे पार्कर ने 2012 से 2015 तक WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड में काम किया। वह उस समय समझ गए थे कि वह WWE में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उन्होंने कुछ समय बाद कंपनी से रिलीज की मांग की और तब से वह इंडिपेंडेंट रैसलिंग में ही काम कर रहे हैं।NJPW ने ट्विटर पर जॉन मोक्सली और जूस रॉबिन्सन के मैच की घोषणा की।BREAKING!Juice Robinson will defend the IWGP US Heavyweight championship on June 5 in Ryogoku Sumo Hall!His challenger? Jon Moxley!Read the full article on the official NJPW website👇https://t.co/5qPI5VNrup#njpw #bosj pic.twitter.com/x9euNR4vAz— NJPW Global (@njpwglobal) May 28, 2019पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली के लिए सिर्फ यह एक मैच ही नहीं घोषित हुआ है, बल्कि वह नार्थईस्ट रैसलिंग प्रमोशन में पेंटागन जूनियर के खिलाफ भी मैच लड़ने वाले हैं। बिंग द एलीट के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ और जोए जनेला के बीच भी मैच के संकेत मिले थे। जोए जनेला AEW में मोक्सली के पहले प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं। देखना रोचक होगा कि डीन एम्ब्रोज़ NJPW में अपने पहले ही मैच में चैंपियनशिप जीत पाते हैं या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।