ऑल एलीट रैसलिंग के सुपरस्टार जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़) ने हाल ही में एक इंडिपेंडेंट रैसलिंग शो में पूर्व WWE सुपरस्टार बिग कैस (Big Cass) के खिलाफ मैच लड़ा। बिग कैस को अब CazXL के नाम से बुलाया जाता है। यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा और मैच में जॉन मोक्सली का पलड़ा भारी रहा।मैच के अंत में जॉन मोक्सली ने एंजो और कैस दोनों पर अपना पुराना फिनिशर डर्टी डीड्स मारा और मैच को जीत के साथ खत्म किया। जॉन मोक्सली अब निरन्तर रूप से कई सारे शो और प्रमोशन में रैसलिंग कर रहे हैं।डीन ने ऑल एलीट रैसलिंग के डबल और नथिंग में एंट्री करके फैंस को चौंका दिया था। उन्होंने NJPW में भी मैच लड़े हैं और अपने पहले ही मैच में जूस रॉबिन्सन को हराकर IWGP US चैंपियनशिप को जीत लिया था।ये भी पढ़ें:- WWE के 3 ड्रीम मैच जिन्हें फैंस ने काफी ज्यादा पसंद कियावह AEW के सबसे बड़े पीपीवी ऑल आउट में कैनी ओमेगा के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। दरअसल, उन्होंने कुछ समय पहले हुए नार्थ ईस्ट रैसलिंग के सिक्स फ्लैग स्लैम फेस्ट शो में हिस्सा लिया था। उन्होंने वहां पूर्व WWE सुपरस्टार बिग कैस के खिलाफ मैच लड़ा।मैच के दौरान कैस के साथ एंजो अमोरे भी मौजूद थे लेकिन वह एम्ब्रोज़ को जीत हासिल करने से रोक न सके। उन्होंने बिग कैस के साथ एंजो को भी अपना फिनिशर लगा दिया और कैस को पिन करके मैच जीत लिया। आप मैच के अंत को नीचे दी गयी वीडियो में देख सकते हैं।Jon Moxley gave the Dirty Deeds to both Nzo & Cass XL to win the main event at the #NortheastWrestling #SixFlagsSlamFest in #SixFlagsGreatAdventure! pic.twitter.com/yISLzeWjM6— Chris (@SensesPunk) June 16, 2019वह 29 जून को होने वाले फायटर फेस्ट पीपीवी में जोई जनेला के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। देखना होगा कि वह AEW में अपने पहले मैच में क्या कमाल करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं