WWE दिग्गजों के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान, AEW Revolution में मचेगा बवाल, मिलेगा नया चैंपियन?

पूर्व WWE सुपरस्टार्स AEW Revolution 2025 में मचाएंगे कोहराम (Photos: Rated R Cope and AEW on TV Instagram)
जॉन मोक्सली और एडम (Photos: Rated R Cope and AEW on TV Instagram)

AEW World Championship Match announced: AEW में अपनी पहचान बना चुके WWE दिग्गजों के बीच 9 मार्च 2025 को होने वाले रेवोल्यूशन (Revolution 2025) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। यह मैच हालिया AEW Dynamite एपिसोड में हुए धमाल के चलते घोषित किया गया है। AEW के अगले पीपीवी में जॉन मोक्सली अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को कोप के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Ad

AEW Dynamite के हालिया एपिसोड में कोप जिन्हें WWE फैंस ऐज के नाम से जानते हैं ने जॉन मोक्सली और मरीना शफीर से वह ब्रीफकेस चोरी कर लिया जिसमें AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप थी। इसमें उनकी मदद जे वाइट ने की थी। इसके चलते कोप शो के अंत तक उस टाइटल को अपने पास रखने में कामयाब रहे थे। कोप ने शो के अंत में मोक्सली को AEW Revolution 2025 में टाइटल मैच का चैलेंज स्वीकार करने के लिए कहा, वरना वह स्पाइक नेल्स का इस्तेमाल करके उस ब्रीफकेस को खोलने वाले थे। जॉन ने फैंस के बीच में से आकर कहा कि वह बड़ी गलती कर रहे हैं।

मॉक्सली ने एडम को धमकी दी और इस बीच डेथ राइडर्स ने दखल देते हुए एडम और जे व्हाइट के ऊपर अटैक कर दिया। हालांकि, ब्रॉल में एडम और व्हाइट का पलड़ा ही भारी रहा। एडम ने जॉन पर जबरदस्त स्पीयर भी लगाया। इस बीच दोनों पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला AEW Revolution 2025 के लिए ऑफिशियल भी हो गया है। निश्चित तौर पर आगामी पीपीवी में बवाल मचना तय है और एडम नए चैंपियन बनने में कामयाब होते हैं या नहीं।

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली को जे वाइट ने भी किया चैलेंज

AEW Dynamite के हालिया एपिसोड में पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली को जे व्हाइट से चैलेंज प्राप्त हुआ। व्हाइट ने कहा कि भले ही जॉन का मुकाबला AEW Revolution 2025 में कोप से होगा, लेकिन उससे पहले वह और उनके टैग टीम पार्टनर GrandSlam 2025 में ब्रिसबेन ब्रॉल मैच के दौरान जॉन और डेथ राइडर्स का बुरा हाल कर देंगे। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 15 फरवरी 2025 को होने वाले इस शो में क्या धमाल होता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications