AEW के फुल गियर पीपीवी इस बार शानदार रहा। पूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज(जॉन मोक्सली) ने शानदार प्रदर्शऩ कर इस पीपीवी में चार चांद लगा दिए। WWE में डीन एंब्रोज का बहुत बड़ा नाम था। और अब AEW में भी वो कमाल कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस के कारण 36 साल के सुपरस्टार को लगा झटका, मौजूद चैंपियन पर हुआ खतरनाक अटैकपूर्व WWE चैंपियन ने किया कमालपूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज(जॉन मॉक्सली) का इस पीपीवी में एडी किंग्सटन के साथ मैच हुआ था। ये AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 'आई क्विट' मैच था। ये मैच सबसे शानदार रहा। दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस की उम्मीदों से भी अच्छा प्रदर्शन किया। एडी किंग्सटन ने भी जॉन मोक्सली को अच्छी चुनौती दी। दोनों के बीच कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। इस मैच में जॉन मोक्सली के सिर से खून भी निकलने लगा था। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मैच कितना शानदार रहा होगा। एडी ने भी जॉन मोक्सली को हराने की बहुत कोशिश की थी।Brutal. Absolutely brutal. #AEWFullGear pic.twitter.com/arRndDmp0F— All Elite Wrestling (@AEW) November 8, 2020ये भी पढ़ें: "WWE का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए मैंने खुद ट्रिपल एच से सीधे बात की थी"ये आई क्विट मैच था। जॉन मोक्सली ने मैच के अंत में एडी को अपने जाल में फंसा ही लिया और उन्होंने आई क्विट बोल दिया। इस तरह जॉन मोक्सली ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। हालांकि मैच के बाद कैनी ओमेगा ने भी जॉन मोक्सली के साथ कंफ्रंट किया। जॉन मोक्सली मैच के अंत में काफी थके हुए नजर आ रहे थे। जॉन मोक्सली के सिर से खून भी निकला है। हालांकि उम्मीद है कि ये ज्यादा गहरी चोट ना हो। क्योंकि अगर गहरी चोट हो गई तो आगे जाकर काफी दिक्कत हो सकती है।जॉन मोक्सली ने एडी को तो हरा ही दिया लेकिन इसके बाद उन्हें नया प्रतिद्वंदी भी मिल गया है। ओमेगा ने आकर उनसे बात की। यानि की वो ही अब जॉन मोक्सली को चुनौती देंगे। वैसे देखा जाए तो इस मैच में जॉन मोक्सली को अभी तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है। मेन इवेंट में ये मैच हुआ था। फैंस इस मैच को कमजोर समझ रहे थे लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। आने वाले समय में अब जॉन मोक्सली और भी अच्छे मैच यूनिवर्स को दे सकते हैं। फिलहाल ये उम्मीद सभी कर रहे हैं कि वो ठीक रहें।ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं