कीथ ली हाल ही में WWE मेन रोस्टर में आए है। आते ही रैंंडी ऑर्टन के साथ मुकाबला उन्होंने लड़ा। WWE कीथ ली को शुरूआत से ही पुश देना चाहता है। मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन में सीधे ही कीथ ली ने एंट्री कर ली। रॉ में डेब्यू से पहले भी कीथ ली कई बार रैंडी ऑर्टन के साथ मैच लड़ चुके हैं। WWE ने अब मैकइंटायर और कीथ ली के मैच का ऐलान किया है। अगले हफ्ते रॉ में इन दोनों के बीच धमाकेदार मैच होने वाला है।ये भी पढ़ें: Smackdown के मेन इवेंट में रोमन रेंस के दमदार प्रदर्शन की फैंस ने की जमकर तारीफWWE चैंपियन को मिला संदेशरॉ में अभी इन दोनों के बीच मैच होना बाकि है लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर कीथ ने हमला करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर कीथ ली ने मैकइंटायर को संदेश भेजा है।Well my friend.... It seems we get to have a little friendly competition. pic.twitter.com/o1Y7ft0hi1— Supernatural Lee (@RealKeithLee) September 12, 2020मैच से पहले कीथ ली ने मैकइंटायर को धमकी दे दी है। मैकइंटायर और कीथ ली काफी अच्छे दोस्त भी हैं। रॉ को अभी एक दिन बांकि है और इससे पहले मैकइंटायर भी इसका जवाब दे सकते हैं। NXT में कीथ ली ने काफी अच्छा काम किया था। इस वजह से उन्हें मेन रोस्टर में जल्दी डाल दिया गया। WWE को वैसे भी कीथ ली से काफी उम्मीदें लग रही है। रेड ब्रांड में कीथ ली काफी नाम अपना कमा सकते हैं। वहीं ड्रू मैकइंटायर का चैंपियनशिप रन भी काफी अच्छा चल रहा है। रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ उन्होंने चैंपियनशिप डिफेंड की है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में मैकइंटायर का एक बार फिर मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। रॉ में दोनों के बीच खतरनाक फ्यूड चल रही है। कीथ ली और मैकइंटायर के बीच होने वाले मैच में रैंडी ऑर्टन भी आकर कुछ कमाल कर सकते हैं। समरस्लैम के बाद हुई रॉ में रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर को तीन पंट किक मारकर घायल कर दिया था। पिछले हफ्ते फिर मैकइंटायर ने वापसी कर तीन क्लेमोर किक रैंडी ऑर्टन को मारी थी। अब इन दोनों की स्टोरीलाइन अलग लेवल पर चली गई है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में मैच में मजा आने वाला है। शायद यहां रैंडी ऑर्टन नए WWE चैंपियन भी बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Smackdown, 11 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें