WWE में Randy Orton को कैसे मिला अपने दोस्त से धोखा? पूरा वीडियो आया सामने

WWE
WWE SmackDown में हुआ था बवाल (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Attacked Randy Orton: WWE SmackDown सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) इस समय छाए हुए हैं। Bad Blood के बाद पार्किंग लॉट में उन्होंने अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था। उनका ये वीडियो बहुत वायरल हुआ। अब SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने ऐसा ही कुछ रैंडी ऑर्टन के साथ भी किया। बैकस्टेज एरिया में उन्होंने ऑर्टन की हालत खराब कर दी। खैर बड़ी बात ये है कि इसका फुटेज सामने आ गया है।

Ad

दरअसल SmackDown के शो में केविन ओवेंस ने बवाल मचाते हुए कहा कि कोडी रोड्स ने उन्हें धोखा दिया है। इसके बाद कोडी आए। रिंग में दोनों के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन सिक्योरिटी ने सब संभाल लिया। रैंडी ऑर्टन ने रिंग में केविन को शांत कराया। इस दौरान केविन ने ऑर्टन पर कोहनी से अटैक कर दिया। हालांकि, ये गलती से हुआ था। ऑर्टन को भी गुस्सा आ गया। उन्होंने ओवेंस पर फोरआर्म से हिट कर दिया।

Ad

शो के दौरान कैमरा बैकस्टेज एरिया में गया। वहां पता चला कि ऑर्टन की जमकर पिटाई ओवेंस कर रहे हैं। जनरल मैनेजर निक एल्डिस और सिक्योरिटी ने आकर बड़ी मुश्किल से उन्हें रोका। आप सभी को पता है कि अभी तक द वाइपर और केविन ने सहयोगी बनकर काम किया था। खैर अब एक फुटेज सामने आया है, जिसमें रैंडी के सिर के पीछे ओवेंस लगातार पंच मार रहे हैं। ऑर्टन ने उन्हें दूर भगाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। ओवेंस ने रैंडी के ऊपर लगातार हमला जारी रखा। आप उनका ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।

youtube-cover
Ad

क्या WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन ले पाएंगे बदला?

SmackDown का आगामी एपिसोड अब जबरदस्त होगा। केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन दोनों से पंगा ले लिया है। ओवेंस का पिछले कुछ महीनों से हील टर्न टीज किया जा रहा था। उनकी आगे की स्टोरी काफी मजेदार होने वाली है। 2 नवंबर को सऊदी अरब में Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। फैंस को इस शो में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है। फिलहाल सभी की नज़रें ऑर्टन के ऊपर टिकी होंगी। देखना होगा कि वो किस अंदाज में ओवेंस से बदला लेते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications