पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने WWE इंडिया ज्वाइन कर सवाल-जवाब सैशन में हिस्सा लिया। मई 2015 में जॉन सीना के खिलाफ रॉ में केविन ओवेंस ने डेब्यू किया था। और इस बारे में ही यहां पर केविन ओवेंस से पूछा गया था। केविन ओवेंस ने जॉन सीना को लेेकर बयान भी दिया। ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो द अंडरटेकर के फिनिशर पर किकआउट कर चुके हैंजॉन सीना को लेकर केविन ओवेंस ने दिया बयानकेविन ओवेंस उस समय NXT चैंपियन थे और जॉन सीना यूएस चैंपियन थे। जॉन सीना ने इस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया था। फैंस को इस दौरान निगेटिव रिएक्शन मिला था। यहां पर इस दशक का सबसे बेस्ट रॉ डेब्यू देखने को मिला था। केविन ओवेंस ने आकर जॉन सीना पर अटैक किया था। यूएस चैंपियनशिप पर पांव रखकर उन्होंने NXT चैंपियनशिप को ऊंचा किया था। One year ago today, Kevin Owens made his Raw debut 😭 Feels like it was just yesterday @FightOwensFight pic.twitter.com/LkKhWyIPqJ— Paola⁰⁵⋈↔❦ (@HoneyJooheony) May 18, 2016इसके कुछ दिन बाद केविन ओवेंस और जॉन सीना का मैच WWE एलिमिनेशन चैंबर 2015 में हुआ था। यहां पर केविन ओवेंस ने जॉन सीना को हराकर सभी को चौंका दिया था। इस डेब्यू को लेकर केविन ओवेंस ने कहा, जॉन सीना के साथ ये पल ऐसी चीज़ है जो मुझे हमेशा याद रहेगी। ये मेरे लिए खास रहा है। और ये पल मैं कभी भूल नहीं सकता हूं क्योंकि मैंने यहां रॉ डेब्यू मैंने कंपनी के सबसे बड़े फेस सुपरस्टार के खिलाफ किया था। ये बहुत ही शानदार था। मेन रोस्टर में शुरूआत में ही बड़ा मोमेंट मुझे मिल गया। ये साल मेरे लिए खास रहा था। मैेंने NXT चैंपियनशिप जीती थी। WWE लाइव इवेंट्स में भी मैंने डेब्यू किया था। ये मेरे लिए, मेरी फैमिली और मेरे करियर के लिए बड़ा पल था। ये सब मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। केविन ओवेंस इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। कई चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की है। WWE के आने वाले पीपीवी टीएलसी में उनका मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के साथ होने वाला है। इस मैच को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है। केविन ओवेंस भी बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस को इस बार बड़ी चुनौती मिलने वाली है। केविन ओवेंस भी इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। रोमन रेंस भी हील के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। फैंस भी इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया