WWE WrestleMania में दिग्गज के साथ कैसे हुए था Kevin Owens का मैच? पूर्व चैंपियन ने बताई पूरी कहानी

Kevin Owens, Stone Cold Steve Austin, Stone Cold Steve Austin vs Kevin Owens WrestleMania 38, WrestleMania 38, WWE
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को मूव हिट करने के बाद केविन ओवेंस (Photo: WWE.com)

Kevin Owens recalls WrestleMania 38 match: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मुकाबला स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ हुआ था, जिसमें ऑस्टिन को जीत मिली थी। अब इस मुकाबले को लेकर WWE सुपरस्टार केविन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी यादें ताजा करते हुए बताया है कि यह मुकाबला आखिरकार कैसे हुआ था। उन्होंने दिग्गज के साथ हुए मैच को सबसे बढ़िया पल बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कई और चीजों से पर्दा उठाया है।

Ad

केविन ओवेंस ने आखिरी SmackDown एपिसोड में बताया था कि उनकी गर्दन में चोट है और उन्हें सर्जरी के लिए जाना पड़ेगा। इसके चलते उनका रैंडी ऑर्टन के साथ WrestleMania 41 में होने वाला मैच कैंसिल करना पड़ा था। अब केविन ने क्रिस वैन व्लीट की Insight पर अपने करियर के कई पलों को लेकर बात की है। इसके दौरान उन्होंने बताया है कि उनका WrestleMania 38 में हुआ मुकाबला आखिरी समय तक क्लियर नहीं था। उन्होंने इसके दौरान विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच चल रही चीजों का हवाला दिया और कहा,

"मुझे शो के दिन तक कोई जानकारी नहीं थी। मैंने और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बात की थी। मैं उनसे बात करते हुए पूछता 'हम क्या करने वाले हैं?' वह कहते ' मुझे नहीं मालूम, यह विंस मैकमैहन पर निर्भर करता है।' इस वजह से मैंने विंस से बात की और वह कहते 'स्टीव पर निर्भर है।' मैं सोचता था कि क्या भगवान के लिए आप लोग एक दूसरे से बात नहीं कर सकते हैं। उस दिन तक हमें पक्की तरह बिल्कुल नहीं मालूम था कि हम क्या करने वाले हैं। वह जैसा हुआ, वह बहुत अच्छा था। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उसका हिस्सा बनने का मौका मिला। वह अबतक मेरे करियर में की गई सबसे हैरान करने वाली चीज है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी चीज इससे ऊपर होगी।"

आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच किस तरह से बुक हुआ था?

केविन ओवेंस ने 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में रैंडी ऑर्टन पर पाइलड्राइवर मूव हिट कर दी थी। इसके चलते रैंडी को Elimination Chamber 2025 से पहले तक रिंग में नहीं देखा गया था। वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में वापस आए और उसके बाद इन दोनों के बीच एक मैच WrestleMania 41 में बुक किया गया था, जोकि अब नहीं होने वाला है। इससे उलट रैंडी ने आखिरी SmackDown एपिसोड में जनरल मैनेजर निक एल्डिस को RKO मूव हिट कर दी थी। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications