Kevin Owens Sends Message To Cody Rhodes: SmackDown के आखिरी एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच ब्लॉकबस्टर मैच बुक कर दिया गया। केविन ने मैच ऑफिशियल होने के बाद कोडी को कड़ा संदेश देने के लिए ज्यादा समय नहीं लिया। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में ओवेंस और निक एल्डिस के बीच सैगमेंट देखने को मिला था। रोड्स ने इस सैगमेंट के दौरान दखल देते हुए प्राइजफाइटर को कंफ्रंट किया था। इन दोनों के बीच जुबानी जंग के बाद Royal Rumble 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच बुक कर दिया गया।
जब ऐसा लगा कि चीजें नॉर्मल हो चुकी हैं, तभी केविन ओवेंस ने निक एल्डिस को कोडी रोड्स पर धक्का दे दिया। यही नहीं, केविन ने कोडी पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी। इसके हमले के बाद ओवेंस का घमंड बढ़ गया और उन्होंने वहां से जाते वक्त खुद को असली चैंपियन बताया। इसके अलावा प्राइजफाइटर ने WWE Royal Rumble 2025 में मैच को लेकर अमेरिकन नाईटमेयर को धमकी दे दी है। केविन ओवेंस ने कहा,
"मैं असली चैंपियन हूं। मैं ही असली हूं। मैं आपसे Royal Rumble में मिलूंगा।"
WWE Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस vs कोडी रोड्स का लैडर मैच देखने को लेकर इच्छुक नहीं हैं दिग्गज
डच मैंटेल ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पॉडकास्ट पर Royal Rumble 2025 में होने वाले केविन ओवेंस vs कोडी रोड्स के लैडर मैच को लेकर बात की। मैंटल ने खुलासा किया कि उन्हें केविन और कोडी के फिउड में लैडर मैच स्टिपुलेशन जुड़ना पसंद नहीं आया है। डच का यह भी मानना है कि एक साल में कई बार होने की वजह से लैडर मैच अपनी लोकप्रियता खो रहा है। उन्होंने कहा,
"मुझे लैडर मैच स्टिपुलेशन से नफरत है। यह मुझे उत्साहित नहीं कर पाता है। आपको साल में कई लैडर मैच देखने को मिलते हैं और वो अपनी लोकप्रियता खोने लगते हैं क्योंकि आप हर मैच का नतीजा देखते हैं और अब करने के लिए बचा क्या है। यही कारण है कि अगर वो मुझे लैडर मैच देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए कहते हैं तो मैं मना कर दूंगा। इसके बजाए मैं मूवी देखना पसंद करूंगा। मैं उन्हें गुड लक विश करूंगा। मैंने शो का आनंद नहीं लिया। मुझे नहीं लगता है कि इसका ठीक तरह से आयोजन किया गया था।"