WWE का अगला पीपीवी टीएलसी होने वाला है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच यहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। ये मैच शानदार अभी तक बिल्ड हुआ है। रोमन रेंस को गोल्डबर्ग ने भी चुनौती पेश की है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा है। ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गयाकेविन ओवेंस ने रोमन रेंस को दी चुनौतीरोमन रेंस ने गोेल्डबर्ग के जवाब ट्वीट कर दिया था और कहा कि अभी उनका अगला टारगेट केविन ओवेंस है। केविन ओवेंस ने अब रोमन रेंस के लिए शानदार ट्वीट किया है और टीएलसी से पहले कड़ी चुनौती पेश कर दी है। Roman can talk as much *word that starts with an S and ends with HIT* as he wants, the fact is that at TLC, his luck runs out...and mine?Well, let’s just say mine is just beginning. You want proof?HERE! HERE’S PROOF! THERE WAS A LADYBUG ON MY CAR THIS MORNING!!!HA!!!!! pic.twitter.com/MjiOZNfd4m— Kevin (@FightOwensFight) December 10, 2020ट्वीट में देख सकते हो कि किस तरह केविन ओवेंस ने रोमन रेंस की बेइज्जती की है। टीएलसी में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच जबरदस्त मैच होने वाला है। समरस्लैम के बाद से रोमन रेंस को केविन ओवेंस के रूप में पहली बार कड़ी चुनौती मिली है। रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन और जे उसो भी है। हालांकि पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने जे उसो के ऊपर भी हमला कर दिया था। साल का अंतिम पीपीवी टीएलसी होने वाला है। इसमें ये धमाकेदार मुकाबला होगा और इसका इंतजार सभी कर रहे हैं। यहां पर कुछ बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है। फैंस इसके लिए भी पूरी तरह तैयार है। टीएलसी से पहले स्मैकडाउन का अभी एपिसोड होना बाकि है और इस एपिसोड में भी कुछ ना कुछ नया होगा। केविन ओवेंस को पिछले हफ्ते काफी मार पड़ी है। और इसका बदला वो इस बार जरूर लेना चाहेंगे। वैसे जे उसो के ऊपर भी सभी की नजरेंं होंगी। रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते उनके ऊपर अटैक किया था। अब ये स्टोरीलाइन कहां तक जाएगी ये बड़ी बात है। अब फैंस इस पीपीवी का इंतजार कर रहे हैं। इस बार टीएलसी का मैच कार्ड भी शानदार है। और कार्ड में चैंपियनशिप मैच भी जुड़े हैं। टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC 2020) का अबतक का मैच कार्ड1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)3- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs लाना और असुका (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)4- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)5- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टनये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो द अंडरटेकर के फिनिशर पर किकआउट कर चुके हैं