WWE के सुपरस्टार केविन ओवेंस ने अपना किरदार से बाहर निकले और बड़ा बयान दिया। ये बयान किसी और के लिए नहीं बल्कि WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए । इस बयान में केविन ओवेंस ने WWE के सबसे बड़े हील बने रोमन रेंस की तारीफ की है। उन्होंने WWE लॉकर रुम में रोमन रेंस के काम की प्रशंसा की। ओवेंस ने कहा कि रोमन रेंस के पास बड़े सुपरस्टार्स की तरह खुद का लॉकर रुम नहीं है।ये भी पढ़ें: 41 साल और 5 फुट 4 इंच के WWE रेसलर का दावा, 2021 की पहली Raw में होगा बड़ा धमाकाWWE में केविन ओवेंस और रोमन रेंस का फ्यूड चल रहा है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। रोमन रेंस ने WWE TLC में केविन ओवेंस को हराया था नहीं एक बार फिर से दोनों का मैच होने वाला है। केविन ओवेंस और रोमन रेंस इस हफ्ते स्मैकडाउन में स्टील केज मैच में भिड़ने वाले हैं।.@WWERomanReigns and @FightOwensFight are set to battle in a Steel Cage Match THIS FRIDAY on #SmackDown! @HeymanHustle 🎄 📺 Friday, 8/7c @FOXTV https://t.co/IS8qDeY9Ic— WWE (@WWE) December 21, 2020केविन ओवेंस ने हाल ही में Fightful को दिए इंटरव्यू में कहा कि रोमन रेंस के लिए उन्हें क्या पसंद है। उन्होंने साफ साफ बताया कि रोमन रेंस के पास कोई प्राइवेट ड्रेसिंग रुम नहीं है।मैं रोमन रेंस की प्रशंसा करता हूं, हां उन्होंने कामयाबी हासिल की है। वो WWE के फेस है और उन्होंने काफी लोगों की रिंग में मदद की है। रोमन रेंस के पास खुद का लॉकर रुम नहीं है जैसे बड़े रेसलर्स का होता है। काफी रेसलर्स का लॉकर रुम अलग होता है लेकिन रोमन रेंस सभी के साथ रहना पसंद करते हैं। खैर, अब पूरी तरह से तस्वीर बदल गई है, मुझे नहीं पता कि उन्हें अब इस रोल के लिए लॉकर रुम मिला है या नहीं लेकिन मैं उनकी हमेशा प्रशंसा करता हूं।ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासाCool tweet, Jey! You did almost as good of a job typing this for your cousin as you did last night fighting half of the battle for him. Or maybe this is Paul?Anyway, just tell Roman I’ll see him in the cage and I look forward to it with every fiber of my being. https://t.co/UWx9vyKGb7— Kevin (@FightOwensFight) December 21, 2020WWE में रोमन रेंस और केविन ओवेंस की दुश्मनी को पसंद किया जा रहा हैरोमन रेंस ने समरस्लैम के दौरान वापसी की और पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। पहले उन्होंने WWE में जे उसो अपने भाई को हराया उसके बाद सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर पर जीत दर्ज की। इसके बाद रोमन रेंस का फ्यूड WWE में केविन ओवेंस के खिलाफ हुआ। दोनों की कहानी को पसंद किया जा रहा है जबकि TLC में ओवेंस की हार हुई है। इस मैच में जे उसो ने काफी बार रोमन रेंस की मदद की थी। अब स्मैकडाउन में रोमन रेंस और ओवेंस का स्टील केज मैच होने वाला है।ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो WWE में फिलहाल सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं