स्मैकडाउन 20वीं सालगिरह में ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। कोफी किंग्सटन को ब्रॉक लैसनर ने मात्र 4 सेकेंड्स में हरा दिया था। ब्रॉक लैसनर को जीते हुए एक साल से ज्यादा अब हो गया है। WWE ने ट्विटर पर ब्रॉक लैसनर की जीत की शानदार तस्वीर पोस्ट की।ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैंब्रॉक लैसनर को लेकर तस्वीर पोस्ट की गईजैसा की पता था कि कोफी किंग्सटन को ये पोस्ट पसंद नहीं आया। मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियन ने इस फोटो को शेयर अपना बात रखी।Why y’all keep bringing up old $&%+? pic.twitter.com/00h5LTvFCh— 🎅🏿 KOF’ KRINGLE 🎅🏿 (@TrueKofi) November 3, 2020साल 2019 कोफी किंग्सटन के लिए खास रहा था। सिंगल सुपरस्टार के रूप में काफी सफलता कोफी किंग्सटन ने हासिल की थी। WWE चैंपियनशिप पर कोफी किंग्सटन ने कब्जा किया था। अचानक फैंस का जबरदस्त सपोर्ट कोफी को मिल गया था।फास्टलेन में एलिमिनेशन चैंबर में शानदार काम पहले कोफी किंग्सटन ने किया था। इसके बाद गौंटलेट मैच में जबरदस्त काम उन्होंने किया।रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच को मौका मिला था। डेनियल ब्रायन को कोफी किंग्सट ने हरा दिया था। इसके बाद कई सुपरस्टार्स के खिलाफ उन्होंने चैंंपियनशिप डिफेंड की थी। 4 अक्टूबर 2019 को ब्रॉक लैसनर ने मात्र चार सेकेंड्स में कोफी किंग्सटन को हराकर चैंपियनशिप हासिल की थी। कोफी किंग्सटन ने हालांकि इसके बाद टैग टीम चैंपियनशिप के तौर पर अच्छा काम किया। ब्रॉक लैसनर की इस तस्वीर को देखकर कोफी किंग्सटन काफी नाराज हुए। ब्रॉक लैसनर इस समय रेसलमेनिया 36 के बाद से नजर नहीं आए है। रेसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराया था। वहीं कोफी किंग्सटन भी इस समय रॉ में टैग टीम चैंपियन है। हाल ही में ड्राफ्ट में न्यू डे को अलग कर दिया गया था। कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को रॉ में डाल दिया गया है। वहीं बिग ई स्मैकडाउन का हिस्सा है। WWE अब बिग ई को सिंगल पुश देना चाहता है। फैंस अब ब्रॉक लैसनर की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल उनकी वापसी के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया है। खैर जब तक एरीना में फैंस नहीं आ जाते हैं तो ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं होने वाली है। इसके बाद शायद ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी द रॉक ने जमकर तारीफ की और 2 जिनका मजाक बनाया