फॉक्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में कोफी किंग्सटन और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में कोफी अपने डब्लू डब्लू ई (WWE) वर्ल्ड चैंपियनशिप का बचाव कर रहे थे। लेकिन द बीस्ट ने किंग्सटन को कुछ ही सेकंड में हरा दिया।इस हार के बाद कोफी ने कैथी कैली के साथ एक बैकस्टेज इंटरव्यू में मैच में अपनी हार के बारे में बात की। इस वीडियो के अंदर WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने भी अपना दुख किंग्सटन के सामने जताया और उनका हौसला बढ़ाया।EXCLUSIVE: Former #WWEChampion @TrueKofi is down, but he's not out. #ThankYouKofi #SmackDown pic.twitter.com/z3Hq6qAYPf— WWE (@WWE) October 5, 2019किंग्सटन 2008 से WWE का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका इसी साल की शुरुआत में रेसलमेनिया 35 के दौरान मिला। रेसलमेनिया में उन्होंने डेनियल ब्रायन को हरा कर टाइटल अपने नाम किया था। तब से कोफी एक डिफेंडिंग चैंपियन रहे हैं। उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन जैसे रेसलर्स को हरा कर अपने टाइटल का बचाव किया है। ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो Fast and Furious में काम कर चुके हैं और जो काम करने वाले हैंपूर्व WWE चैंपियन ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पता था कि वह किसके खिलाफ मैच लड़ रहे हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इतनी जल्दी हारने की उम्मीद उन्होंने नहीं की थी। इसके साथ ही उन्होंने WWE यूनिवर्स का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके 180 दिन के चैंपियन काल में उन्हें सपोर्ट किया।लैसनर ने किंग्सटन को 10 सेकंड से भी कम समय में हरा दिया। वह अपनी जीत की खुशी मना ही रहे थे कि तभी वहां रे मिस्टीरियो और अपना डेब्यू कर रहे केन वैलासकेज़ आ गए। केन और ब्रॉक की दुश्मनी बहुत पुरानी है। केन ने ब्रॉक को UFC चैंपियनशिप जीतने के लिए हराया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं