पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन हाल ही में TalkSPORT के एलेक्स मैकार्थी के साथ इंटरव्यू में नजर आए। द न्यू डे टीम के सदस्य ने बताया कि इतनी जल्दी मैच हारना उनके लिए दिल टूटने जैसा रहा।अक्टूबर महीने की शुरुआत में स्मैकडाउन FOX नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट होना शुरु हुआ। इसके पहले ही एपिसोड में फैंस को ब्रॉक लैसनर चैंपियन बनते हुए नजर आए। द बीस्ट ने मेन इवेंट मैच में WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को सिर्फ 9 सेकेंड के भीतर ही एक F5 लगाकर हरा दिया।कोफी किंग्सटन ने इस बारे में कहा, "स्मैकडाउन की सबसे बड़ी रात में वहां जाना और इतनी जल्दी हारने का बहुत दुख हुआ। इस तरह से मैच का अंत होना दिल टूटने जैसा रहा। इसमें आप कुछ भी नहीं कर सकते।"Kofi wanted the chance to have an actual match with Brock for the WWE title on the first SD on FOX.“It was a bit of disappointment to go out there and have it go so quickly.”“To have it end like that is a little bit disheartening, but at the end of the day, it is what it is.” pic.twitter.com/c4tZAAvO0P— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) November 7, 2019कोफी WWE के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक रहे हैं, जिन्हें कम आंका जाता है। 2019 कोफी किंग्सटन के लिए बहुत ही शानदार रहा। वो न्यू डे में रहते हुए पहले से ही फैन फेवरेट रेसलर रहे हैं, लेकिन रेसलमेनिया से पहले उनके सिंगल्स मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से फैंस ने उन्हें रेसलमेनिया के लिए WWE चैंपियनशिप देने की मांग तेज कर दी। कोफी किंग्सटन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रेसलमेनिया के लिए WWE चैंपियनशिप मैच हासिल किया और डेनियल ब्रायन को "द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ दैम ऑल" पर हराकर अपना सपना पूरा किया।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में इन 5 सुपरस्टार्स से हो सकता है द फीन्ड का सामनासिर्फ ब्रॉक लैसनर के हाथों WWE चैंपियनशिप हारना ही कोफी के लिए बुरा नहीं रहा। उनके द न्यू डे के साथी जेवियर वुड्स चोट की वजह से लंबे समय से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक लाइव इवेंट के दौरान वो चोटिल हुए और करीब 6-7 महीने रिंग से बाहर रहेंगे। अब देखना होगा कि WWE किस तरह से न्यू डे के बाकी दोनों सदस्यों का इस्तेमाल करती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं